दुर्ग: शातिर गिरोह ने बिजली बिल के नाम पर दुर्ग में धोखाधड़ी का नया जाल (electricity bill fraud in Durg) बिछाया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई के स्मृति नगर इलाके के एक प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की थी, कि उसके द्वारा बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिए जाने की सूचना लगातार व्हाट्सएप के माध्यम से मिल रही थी. अनजान मोबाइल नंबर से पहले उसे क्विक सपोर्ट एप को डाऊनलोड करने को कहा गया. इसके बाद उसके बैंक खाते से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गये. Durg Crime News
यह भी पढ़ें: दुर्ग में पांच वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश: पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर जब जिले की सायबर टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की तब इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े मुकेश मंडल को झारखंड के जामताड़ा इलाके से ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया है. गिरोह से जुड़े अजय मंडल , अक्षय मंडल और रंजीत मंडल की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
600 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी बताया कि ''हर टारगेट के लिए यह गिरोह नए सिमकार्ड का उपयोग करता था. अब तक करीब 6 सौ से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं.''