बालोद : बालोद जिला कांग्रेस कमेटी में इन दिनों इस्तीफों की झड़ी लग गई है. सबसे पहले पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया . इसके बाद पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया. फिर कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़ी. अब इसी कड़ी में वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने क्षेत्रीय विधायक पर उपेक्षा का (Party workers angry with Congress MLA in Balod ) आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है.
छक्कन साहू ने दिया इस्तीफा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के महामंत्री छक्कन साहू (Block General Secretary Chhakkan Sahu resignation) ने अब क्षेत्रीय विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफे दिया है. उन्होंने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे वे अपमानित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बालोद में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पार्टी छोड़ी
क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam)के नाम लिखे इस पत्र में उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जाता है. परंतु उनके द्वारा किसी भी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जाता. उन्होंने इस्तीफे में प्रतिलिपि के रूप में जिला कांग्रेस की अध्यक्षा चंद्रप्रभा सुधाकर को भी शामिल किया है और उन्होंने अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.