दुर्ग: प्रदेश जहां एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रहा है, राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तरफ से लगातार लापरवाही की जा रही है. जिले में अब तक कोरोना महामारी अधिनियम के तहत 3 मरीजों पर मामला दर्ज किया जा चुका है.
ताजा मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र की ग्रीन अर्थ कॉलोनी का है, जहां 25 मई को 30 साल का युवक दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर वापस आया था. युवक अपनी पत्नी के साथ ग्रीन अर्थ कॉलोनी में माता-पिता के पास पहुंच गया. युवक ने ट्रैवल हिस्ट्री की जानकरी जिला प्रशासन को नहीं दी. युवक का भाई जो दिल्ली में निवास करता है, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक ने 28 मई को खुद रायपुर एम्स में जाकर कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद कोरोना टेस्ट में युवक भी पॉजिटिव पाया गया.
युवक के परिजनों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने युवक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा है. इधर युवक ने अपने पासपोर्ट में निवास स्थान की भी जानकारी रायपुर के अग्रसेन चौक को बताया है. जिसके बाद प्रशासन ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पढ़ें- चाकू की नोंक पर ट्रक ड्राइवर और राहगीरों से करते थे लूट, सलाखों के पीछे पहुंचे बदमाश
अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव पर हो चुका है केस दर्ज
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर अमलेश्वर पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि जिले में कोरोना संकट के समय ट्रैवल हिस्ट्री कि जानकारी छिपाने वाले अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है.