दुर्ग: जिले में गुरुवार को बीजेपी की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नवनियुक्त विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित लोकसभा विधानसभा के सदस्य और तमाम दिग्गज नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. दुर्ग जिले में प्रवेश के साथ ही टिकट के दावेदारों ने उन्हें घेर लिया. कुम्हारी से लेकर दुर्ग तक जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. BJP state president Arun sao in Divisional meeting in Durg
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बीजेपी कार्यालय: बीजेपी की तरफ से आगामी चुनाव को लेकर संभागीय बैठक दुर्ग के भाजपा कार्यालय में रखा गया. जहां आगामी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास घेराव की रणनीति बनाई गई. इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड में सदस्य राज्य के अनुसार नहीं केंद्र के अनुसार बनाए जाते हैं, जिसमें 11 सदस्य होते हैं लेकिन भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ बीजेपी की ज्यादा चिंता है. भूपेश बघेल अपनी पार्टी की चिंता करें. कांग्रेस पार्टी में 28 साल से सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी है. एक परिवार का राज है. बीजेपी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बन जाता है.
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले लबरा मन के गठरी है बघेल सरकार
छत्तीसगढ़ को माफियागढ़ और अपराधगढ़ बना रही सरकार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. जनघोषणा पत्र में लिए वादे में एक भी वादे पूरे नहीं किए है. आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. गांव और शहर में विकास कार्य ठप्प पड़े है. आज छत्तीसगढ़ को माफियागढ़,अपराधगढ़ बनाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है. बीजेपी के एक- एक कार्यकर्त्ता सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगा. प्रदेश की जनता का आवाज बनेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी को सरकार बनेगी."