ETV Bharat / city

कोरबा में चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर अरेस्ट, भिलाई लाई पुलिस

Bhilai Crime news चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को भिलाई पुलिस कोरबा से लेकर आई है.आरोपी ने रकम दोगुनी का लालच देकर कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था. सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड (Sunshine Infrabuild Corporation Limited Company) नाम से कंपनी खोलकर आरोपी ने कई लोगों को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली थी.

कोरबा में चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर अरेस्ट, भिलाई लाई पुलिस
कोरबा में चिटफंड कंपनी का डॉयरेक्टर अरेस्ट, भिलाई लाई पुलिस
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:22 PM IST

भिलाई: कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया (bhilai Police arrested chit fund director) है. सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड (Sunshine Infrabuild Corporation Limited Company) का डायरेक्टर कोरबा की जेल में बंद था. उसके खिलाफ सुपेला थाना में भी प्राथमिकी थी. पुलिस, आरोपि को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. यहां के मामले में भी गिरफ्तारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र, ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कहां किया था अपराध : एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि ''आरोपी संजीव सिंह बघेल (Chitfund company director Sanjeev Singh Baghel) ने नेहरू नगर में सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का आफिस खोला था. उस आफिस की आड़ में आरोपी ने शहर के लोगों से रुपये निवेश करवाएं. उसने कई स्कीम में रुपये निवेश करने पर काफी कम समय में उसे दोगुना करने का झांसा दिया.''

ये भी पढ़ें- भिलाई में नौकरी के नाम पर पास्टरों ने की ठगी

पैसे लौटाने के समय हुआ फरार : आरोपी ने जिले के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की .इसके बाद आफिस बंद करके फरार हो गया. इसकी शिकायत पर सुपेला पुलिस ने आरोपी और कंपनी के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की थी. पुलिस ने इस मामले में पहले छह लोगों की गिरफ्तारी की है. आरोपी संजीव सिंह बघेल के कोरबा जेल में बंद होने की जानकारी मिलने पर उसे प्रोडक्शन वारंट पर सुपेला लाया गया. यहां पर उसकी गिरफ्तारी कर विवेचना शुरू की गई है. इस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्की और नीलामी की कार्रवाई करेगी.Bhilai Crime news

भिलाई: कम समय में रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार किया (bhilai Police arrested chit fund director) है. सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड (Sunshine Infrabuild Corporation Limited Company) का डायरेक्टर कोरबा की जेल में बंद था. उसके खिलाफ सुपेला थाना में भी प्राथमिकी थी. पुलिस, आरोपि को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. यहां के मामले में भी गिरफ्तारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र, ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कहां किया था अपराध : एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि ''आरोपी संजीव सिंह बघेल (Chitfund company director Sanjeev Singh Baghel) ने नेहरू नगर में सनशाइन इंफ्राविल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का आफिस खोला था. उस आफिस की आड़ में आरोपी ने शहर के लोगों से रुपये निवेश करवाएं. उसने कई स्कीम में रुपये निवेश करने पर काफी कम समय में उसे दोगुना करने का झांसा दिया.''

ये भी पढ़ें- भिलाई में नौकरी के नाम पर पास्टरों ने की ठगी

पैसे लौटाने के समय हुआ फरार : आरोपी ने जिले के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की .इसके बाद आफिस बंद करके फरार हो गया. इसकी शिकायत पर सुपेला पुलिस ने आरोपी और कंपनी के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की थी. पुलिस ने इस मामले में पहले छह लोगों की गिरफ्तारी की है. आरोपी संजीव सिंह बघेल के कोरबा जेल में बंद होने की जानकारी मिलने पर उसे प्रोडक्शन वारंट पर सुपेला लाया गया. यहां पर उसकी गिरफ्तारी कर विवेचना शुरू की गई है. इस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चिटफंड कंपनी की संपत्ति कुर्की और नीलामी की कार्रवाई करेगी.Bhilai Crime news

Last Updated : Sep 17, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.