ETV Bharat / city

Durg crime news: दुर्ग में लाइन अटैच होने के बाद ASI ने कर ली खुदकुशी - न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में सड़क हादसा

दुर्ग के सुविधा लॉज (Suvidha Lodge of Durg ) में एएसआई ने खुदकुशी कर ली. सड़क हादसे के मामले में लापरवाही बरतने पर बीते दिनों लाइन अटैच हुआ था.

ASI dies by suicide in Suvidha Lodge
सुविधा लॉज में एएसआई की खुदकुशी से मौत
author img

By

Published : May 21, 2022, 4:10 PM IST

भिलाई: दो दिन पहले छावनी थाने से लाइन अटैच हुए ASI फारूक शेख ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण फिलहाल अज्ञात है. ASI ने लॉज के कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. खुदकुशी के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. पहला ये कि ASI का पारिवारिक विवाद चल रहा था. दूसरा बीते दिनों एक एक्सीडेंट के मामले में उसे लाइन अटैच किया गया था. जिससे दोनों ही कारणों से वो परेशान रहता था. जांच के दौरान घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. (ASI dies by suicide in Suvidha Lodge )

ASI ने की खुदकुशी: एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि "ASI फारूक शेख छावनी थाने में पदस्थ था. वह दुर्ग न्यू पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था. फारूक पारिवारिक विवाद के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था. अक्सर सुविधा लॉज में रुकता था. इसी तरह के विवाद के चलते वह पिछले तीन चार दिनों से सुविधा लॉज में ही रह रहा था और घर नहीं जा रहा था. सुबह छावनी पुलिस को सूचना मिली कि ASI ने लॉज के कमरे में गमछा के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

दुर्ग में सड़क हादसा, एक की मौत 2 महिलाएं घायल

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद हुआ था लाइन अटैच: बीती 8 मई की रात 9 बजे न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में सवार चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था. (road accident in new police line durg) इस सड़क दुर्घटना में उत्कल नगर निवासी आकाश तांडी (24 वर्ष) की मौत हो गई. वह अपनी मां के लिए मदर्स डे और पत्नी के लिए बर्थ डे केक लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इस हादसे में आकाश के तीन दोस्त बबलू नाग, दिनेश महानंद और रमेश लोहा बुरी तरह घायल हो गए. घायलों के बयान पर पाया गया कि जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी वह एएसआई फारूक शेख की थी. पुलिस होने के बावजूद घायलों की मदद किए बिना उन्हें तड़पता छोड़कर भाग गया था. मामले की जांच के दौरान SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने ASI फारुक को लाइन अटैच कर दिया था.

कोरबा में बढ़े आत्महत्या के मामले, जानिए क्यों युवतियां कर रहीं हैं खुदकुशी ?

भिलाई: दो दिन पहले छावनी थाने से लाइन अटैच हुए ASI फारूक शेख ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण फिलहाल अज्ञात है. ASI ने लॉज के कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. खुदकुशी के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. पहला ये कि ASI का पारिवारिक विवाद चल रहा था. दूसरा बीते दिनों एक एक्सीडेंट के मामले में उसे लाइन अटैच किया गया था. जिससे दोनों ही कारणों से वो परेशान रहता था. जांच के दौरान घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. (ASI dies by suicide in Suvidha Lodge )

ASI ने की खुदकुशी: एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि "ASI फारूक शेख छावनी थाने में पदस्थ था. वह दुर्ग न्यू पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था. फारूक पारिवारिक विवाद के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था. अक्सर सुविधा लॉज में रुकता था. इसी तरह के विवाद के चलते वह पिछले तीन चार दिनों से सुविधा लॉज में ही रह रहा था और घर नहीं जा रहा था. सुबह छावनी पुलिस को सूचना मिली कि ASI ने लॉज के कमरे में गमछा के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

दुर्ग में सड़क हादसा, एक की मौत 2 महिलाएं घायल

बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद हुआ था लाइन अटैच: बीती 8 मई की रात 9 बजे न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में सवार चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था. (road accident in new police line durg) इस सड़क दुर्घटना में उत्कल नगर निवासी आकाश तांडी (24 वर्ष) की मौत हो गई. वह अपनी मां के लिए मदर्स डे और पत्नी के लिए बर्थ डे केक लेकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इस हादसे में आकाश के तीन दोस्त बबलू नाग, दिनेश महानंद और रमेश लोहा बुरी तरह घायल हो गए. घायलों के बयान पर पाया गया कि जिस कार ने उन्हें टक्कर मारी थी वह एएसआई फारूक शेख की थी. पुलिस होने के बावजूद घायलों की मदद किए बिना उन्हें तड़पता छोड़कर भाग गया था. मामले की जांच के दौरान SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने ASI फारुक को लाइन अटैच कर दिया था.

कोरबा में बढ़े आत्महत्या के मामले, जानिए क्यों युवतियां कर रहीं हैं खुदकुशी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.