भिलाई: दो चोर गिरोह के बीच क्षेत्र और वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुए एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कामयाबी मिली है. पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपि घटना के बाद से फरार थे. पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार की रात और दूसरे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को रविवार को जेल भेजा गया.absconding accused of bhilai arrested
भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया मर्डर केस: शुक्रवार की शाम हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में दो चोर गिरोह के बीच में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान ही एक गिरोह के मुखिया दत्ता पावले उर्फ अरबाज सिद्दीकी ने डायल 112 को फोन कर दिया. आपसी विवाद के दौरान पुलिस को बुलाने की बात को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद शनिवार तड़के दोनों गुटों के बीच फिर से मारपीट शुरू हो गई. इस लड़ाई के दौरान अशोक रजक उर्फ सोनी नाम के युवक के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
भिलाई में युवक की हत्या के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अशोक रजक उर्फ सोनी की हत्या के मामले में चार आरोपियों लक्ष्मीनारायण बाघ उर्फ राजेंद्र सिंह, राहुल ची उर्फ राजू, संतोष श्रीवास्तव उर्फ लंबू और साधु ज्ञानी के खिलाफ प्राथमिकी की थी पुलिस ने दो आरोपियों लक्ष्मीनारायण बाघ उर्फ राजेंद्र सिंह और संतोष श्रीवास्तव उर्फ लंबू को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.
दो फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: पुलिस ने साधु ज्ञानी को शनिवार की रात गिरफ्तार किया. राहुल ची उर्फ राजू और साधु ज्ञानी फरार थे. पुलिस ने साधु ज्ञानी को शनिवार की रात को गिरफ्तार किया. राहुल ची उर्फ राजू को रविवार को गिरफ्तार किया. विवाद में हत्या करने वाले गुट के संतोष श्रीवास्तव उर्फ लंबू को भी गंभीर चोट लगी थी. उसकी शिकायत पर अशोक रजक उर्फ सोनी के गिरोह के मुखिया दत्ता पावले उर्फ अरवाज सिद्दीकी, हरिशंकर यादव उर्फ जुगनू, हैप्पी उर्फ मंजीत सिंह, आकाश कौशिक और मृतक अशोक रजक उर्फ सोनी के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.