ETV Bharat / city

ATM लूटने का प्रयास हुआ नाकाम, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - ATM theft in durg

दुर्ग में एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए लूटने का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सब्बल, डम्बल, स्प्रे सहित एक ऑटो जब्त किया है.

2 thieves arrested for trying to rob ATM machine in Durg
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 2:27 PM IST

दुर्ग: चोरी की नीयत से एटीएम ब्रेक करने वाले दो शातिर आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए दोनों आरोपियों ने दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत नया पारा के SBI बैंक के एटीएम में देर रात घुसकर तोड़फोड़ की. ये चोर सब्बल और लोहे के डम्बल के सहारे एटीएम का पैनल तोड़ने में तो सफल हो गए, लेकिन मशीन में रखे पैसे वाले हिस्से को तोड़ने में नाकाम रहे और वहां से फरार हो गए.

आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-अंबिकापुर: खुद को पुलिसकर्मी बताकर पैसे ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. महज 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने शंका के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी धरम साहू उर्फ बंडीया और आकाश सिंह अवधिया उर्फ मयूर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए लोहे के सब्बल, डम्बल, स्प्रे सहित एक ऑटो जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

भिलाई में भी हो चुका है ATM में चोरी का प्रयास

इसके पहले एटीएम में चोरी की वारदात भिलाई में 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात को खुर्सीपार थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास हुई थी. देना बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोशिश नाकाम रही और आरोपी वहां से भाग निकले. घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक ग्राहक एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए वहां पहुंचा. आरोपी गैस कटर लेकर एटीएम में घुसे और वारदात को अंजाम देने से पहले कमरे के अंदर लगी सीसीटीवी कैमरे पर काली पट्टी चिपका दी थी.

दुर्ग: चोरी की नीयत से एटीएम ब्रेक करने वाले दो शातिर आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए दोनों आरोपियों ने दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत नया पारा के SBI बैंक के एटीएम में देर रात घुसकर तोड़फोड़ की. ये चोर सब्बल और लोहे के डम्बल के सहारे एटीएम का पैनल तोड़ने में तो सफल हो गए, लेकिन मशीन में रखे पैसे वाले हिस्से को तोड़ने में नाकाम रहे और वहां से फरार हो गए.

आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-अंबिकापुर: खुद को पुलिसकर्मी बताकर पैसे ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. महज 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने शंका के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी धरम साहू उर्फ बंडीया और आकाश सिंह अवधिया उर्फ मयूर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए लोहे के सब्बल, डम्बल, स्प्रे सहित एक ऑटो जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

भिलाई में भी हो चुका है ATM में चोरी का प्रयास

इसके पहले एटीएम में चोरी की वारदात भिलाई में 18-19 जनवरी की दरम्यानी रात को खुर्सीपार थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास हुई थी. देना बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोशिश नाकाम रही और आरोपी वहां से भाग निकले. घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक ग्राहक एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए वहां पहुंचा. आरोपी गैस कटर लेकर एटीएम में घुसे और वारदात को अंजाम देने से पहले कमरे के अंदर लगी सीसीटीवी कैमरे पर काली पट्टी चिपका दी थी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.