ETV Bharat / city

100 करोड़ वैक्सीन लगने पर धमतरी की छात्रा ने बनाया मनोरम रंगोली, कहा मोदी को थैंक्स - arts education Student Deshna Kavinder Jain

खैरागढ़ में फाइन आर्ट्स की शिक्षा प्राप्त कर रही धमतरी की एक छात्रा देशना कविन्द्र जैन ने 100 करोड़ टीकों की इस महान उपलब्धि पर अपनी भावनाओं को रंगों में उकेरते हुये मनोरम रंगोली सजाई है, जिसका प्रदर्शन नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया. इस कलाकृति को देखने लोगों की भीड़ लगी थी.

Student made Rangoli in Dhamtari
छात्रा ने बनाया मनोरम रंगोली
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 6:22 AM IST

धमतरीः खैरागढ़ में फाइन आर्ट्स की शिक्षा प्राप्त कर रही धमतरी की एक छात्रा देशना कविन्द्र जैन ने 100 करोड़ टीकों की इस महान उपलब्धि पर अपनी भावनाओं को रंगों में उकेरते हुये मनोरम रंगोली सजाई है, जिसका प्रदर्शन नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया. इस कलाकृति को देखने लोगों की भीड़ लगी थी.

ऐतिहासिक भारत देश का विश्व कीर्तिमान बनाने वाला टीकाकरण अभियान जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से चल रहा है. यह अभियान संबंधित विभागों का अद्भुत समन्वय, और उच्चतम प्रबंध कौशल का नमूना है. इतने कम समय मे प्रयोगशाला में अनुसंधान, टीके का निर्माण, परीक्षण, मान्यता और समस्त आवश्यक पायदानों से होते हुए टीकाकरण महाभियान का प्रारंभ होना और इतनी गति से 100 करोड़ टीकों के कीर्तिमान तक पहुंचना, ये निश्चित रूप से एक महान उपलब्धि है.

100 करोड़ वैक्सीन लगने पर धमतरी की छात्रा ने बनाया मनोरम रंगोली

साइकिलिंग का "शौकिया सफर" : बड़ों को देख बच्चे भी करने लगे अभ्यास, स्टेट चैंपियन बने अब नेशनल की तैयारी

पीएम को धन्यवाद

इसमें देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले समस्त लोग अभिनंदन के अधिकारी हैं. देशना जैन बताती है कि उन्हें यह रंगोली बना कर बहुत ही अच्छा लग रहा है. देश ने वैक्सिनेशन में इतिहास बना दिया है.

इस लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को थैंक्स कहने के लिए रंगोली बनाई गई है. रंगोली को धमतरी जिले के घड़ी चौक में प्रदर्शनी के तौर पर रखा गया था. जिसे देखने शहर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे.

धमतरीः खैरागढ़ में फाइन आर्ट्स की शिक्षा प्राप्त कर रही धमतरी की एक छात्रा देशना कविन्द्र जैन ने 100 करोड़ टीकों की इस महान उपलब्धि पर अपनी भावनाओं को रंगों में उकेरते हुये मनोरम रंगोली सजाई है, जिसका प्रदर्शन नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया. इस कलाकृति को देखने लोगों की भीड़ लगी थी.

ऐतिहासिक भारत देश का विश्व कीर्तिमान बनाने वाला टीकाकरण अभियान जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से चल रहा है. यह अभियान संबंधित विभागों का अद्भुत समन्वय, और उच्चतम प्रबंध कौशल का नमूना है. इतने कम समय मे प्रयोगशाला में अनुसंधान, टीके का निर्माण, परीक्षण, मान्यता और समस्त आवश्यक पायदानों से होते हुए टीकाकरण महाभियान का प्रारंभ होना और इतनी गति से 100 करोड़ टीकों के कीर्तिमान तक पहुंचना, ये निश्चित रूप से एक महान उपलब्धि है.

100 करोड़ वैक्सीन लगने पर धमतरी की छात्रा ने बनाया मनोरम रंगोली

साइकिलिंग का "शौकिया सफर" : बड़ों को देख बच्चे भी करने लगे अभ्यास, स्टेट चैंपियन बने अब नेशनल की तैयारी

पीएम को धन्यवाद

इसमें देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले समस्त लोग अभिनंदन के अधिकारी हैं. देशना जैन बताती है कि उन्हें यह रंगोली बना कर बहुत ही अच्छा लग रहा है. देश ने वैक्सिनेशन में इतिहास बना दिया है.

इस लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को थैंक्स कहने के लिए रंगोली बनाई गई है. रंगोली को धमतरी जिले के घड़ी चौक में प्रदर्शनी के तौर पर रखा गया था. जिसे देखने शहर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे.

Last Updated : Oct 24, 2021, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.