धमतरीः खैरागढ़ में फाइन आर्ट्स की शिक्षा प्राप्त कर रही धमतरी की एक छात्रा देशना कविन्द्र जैन ने 100 करोड़ टीकों की इस महान उपलब्धि पर अपनी भावनाओं को रंगों में उकेरते हुये मनोरम रंगोली सजाई है, जिसका प्रदर्शन नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया. इस कलाकृति को देखने लोगों की भीड़ लगी थी.
ऐतिहासिक भारत देश का विश्व कीर्तिमान बनाने वाला टीकाकरण अभियान जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी से चल रहा है. यह अभियान संबंधित विभागों का अद्भुत समन्वय, और उच्चतम प्रबंध कौशल का नमूना है. इतने कम समय मे प्रयोगशाला में अनुसंधान, टीके का निर्माण, परीक्षण, मान्यता और समस्त आवश्यक पायदानों से होते हुए टीकाकरण महाभियान का प्रारंभ होना और इतनी गति से 100 करोड़ टीकों के कीर्तिमान तक पहुंचना, ये निश्चित रूप से एक महान उपलब्धि है.
पीएम को धन्यवाद
इसमें देश के वैज्ञानिकों, चिकित्सकों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले समस्त लोग अभिनंदन के अधिकारी हैं. देशना जैन बताती है कि उन्हें यह रंगोली बना कर बहुत ही अच्छा लग रहा है. देश ने वैक्सिनेशन में इतिहास बना दिया है.
इस लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को थैंक्स कहने के लिए रंगोली बनाई गई है. रंगोली को धमतरी जिले के घड़ी चौक में प्रदर्शनी के तौर पर रखा गया था. जिसे देखने शहर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे.