धमतरी: धमतरी में कानून व्यवस्था का मुद्दा अब कांग्रेस भाजपा के बीच राजनीति का अखाड़ा बन चुका है. एक दिन पहले ही कुरुद विधायक और भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने धमतरी कांग्रेस और नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भी निशाना साधा था. कांग्रेस ने 14 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस लेकर अजय के वार पर पलटवार (Congress counterattack on Ajays attack)किया है.
अजय चंद्राकर पर कांग्रेस का पलटवार: अजय चंद्राकर ने तीखे शब्दो का इस्तेमाल करते हुए. कांग्रेसियों को रामगोपाल अग्रवाल का बंधुआ मजदूर कह दिया था. इससे तिलमिलाई कांग्रेस ने 14 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस लेकर अजय के वार पर पलटवार किया है. अजय चंद्राकर के आरोपो को आगामी चुनाव में हार के डर से बौखलाहट का नतीजा बताया है. अब विधानसभा चुनावों को ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में ये आरोपों की लड़ाई आगे और तेज होने की संभावना है.
अजय को जनता ने नकारा: अपराध, नशे और बढ़ते जुआ-सट्टा को लेकर पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मंगलवार को सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी थी. अजय के लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि "15 सालों तक सत्ता में रहने वाले लोग अपने कार्यकाल में खुलकर दादागिरी करते रहे हैं. अब कुरूद की जनता उन्हें नकार रही है. तो असंसदीय भाषा का उपयोग भी करने लगे है."
यह भी पढ़ें: धमतरी में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी का हल्ला बोल, अजय चंद्राकर ने खोला मोर्चा
अजय के आरोप निराधार: कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि "कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. चंद्राकर 15 सालों तक एकतरफा राज कर जेल से लेकर एफसीआई तक दादागिरी करते रहे हैं.' लोहाना ने कहा कि "हमारे कोई बंधुआ मजदूर नहीं है. प्रशासन अपने ढंग से कार्य कर रहा है. उल्टा झंडा लेकर चलने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने चक्काजाम किया था. इस आंदोलन को लेकर एक दिन पहले प्रशासन को आवेदन देकर जानकारी दी गई थी. जबकि वे स्वयं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं."
हार की बौखलाहट में दे रहे ऐसा बयान: उन्होंने कहा "चंद्राकर पहले एसपी कार्यालय के सामने धरना देने वाले थे. लेकिन प्रदर्शन के लिए वे गांधी चौक पहुंच गये. उनके धरना प्रदर्शन में 25-30 कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. इससे साफ जाहिर होता है कि चंद्राकर का जनाधार कमजोर हो गया है. यही कारण है कि कार्यकर्ता भी इकट्ठा नहीं हुए. कांग्रेस एक सशक्त पार्टी के रूप में काम कर रही है. इसलिए उन्हें कुरूद में अभी से हार का डर सता रहा है.
राजीव भवन में आयोजित की पत्रकार वार्ता: रामगोपाल अग्रवाल हमारे वरिष्ठ एवं मार्गदर्शक है. पूर्व मंत्री की पहले भी रेत माफियाओं से संलिप्तता रही है. अभी भी उनके संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन कार्य हो रहा है. भाजपा हमेशा भूल जाती है और असंसदीय भाषा का उपयोग करने लगती है. ये सब हार महसूस होने के बाद से होने लगी है. बुधवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, निगम सभापति अनुराग मसीह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, शहर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू मौजूद रहे.