धमतरी : नगर निगम (Dhamtari nagar nigam) ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाया है.इस सिलसिले में इतवारी बाजार कॉम्प्लेक्स की एक दुकान का ताला तोड़ कर निगम ने उसे कब्जे से मुक्त (Possession removed from Itwari bazar shop Dhamtari ) किया. साथ ही दुकान में रखे सभी सामान को भी जब्त कर लिया गया. निगम अमले ने बताया कि '' एक महिला ने इस दुकान पर जबरदस्ती कब्जा करके रखा था. जबकि निगम ये दुकान किसी दूसरे को आबंटित कर चुका है. ऐसे में असली हकदार को दुकान सौंपने का दबाव था. जिसके बाद ये सख्त कार्रवाई की गई (Action of Dhamtari Municipal Corporation ) है.''
कहां हुई कार्रवाई : धमतरी ईतवारी बाजार स्थित नगर निगम के कॉम्पलेक्स में जबरदस्ती कब्जा करने वाली महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है. दुकान का ताला तोड़ने के बाद निगम ने सारा सामान भी जब्त कर लिया है. लेकिन मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि दुकान को पहले महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को दिया गया था. जिसे बाद में निगम ने दूसरे को आबंटित किया.
कब हुआ था आबंटन : स्व सहायता समूह की महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए साल 2016 में तत्कालीन कलेक्टर भीमसिंह ने धमतरी की आरती स्व सहायता समूह की महिलाओं को नवोदय धमतरी के तहत इतवारी बाजार में निगम का कॉम्पलेक्स आबंटित किया था. जहां समूह की महिला पॉलीथीन मुक्त अभियान के तहत कागज से केरीबैग और लिफाफा बनाने का कार्य कर रही थी. लेकिन निगम प्रशासन ने समूह को आंबटित दुकान की नीलामी कर एक व्यक्ति को दे दिया. जिसके बाद निगम ने दुकान पर ताला लगा (Dhamtari nagar nigam latest news) दिया.
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तोड़ा ताला : निगम के राजस्व अधिकारी ने बताया कि '' कॉम्पलेक्स में ताला लगाया था. जिसे कुछ दिन पहले समूह की महिलाओं ने तोड़ा और अपनी दुकान चालू कर दी. महिलाओं को यहां से सामान को हटाने समझाईश दी गई थी. जिसके बाद भी समूह की महिलाएं नही मानी. इसके बाद उनके सामानों को जब्ती करने की कार्रवाई की गई है.बहरहाल नगर निगम की इस कार्यवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप है.