ETV Bharat / city

धमतरी में नवविवाहिता की मौत की गुत्थी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग - crime news chhattisgarh

धमतरी के केरेगांव जंगल में नवविवाहिता कमिले शव की पहचान हो गई है. पुलिस अब फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और महिला के हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है.

Newly married dead body identified
नव विवाहिता की लाश की हुई पहचान
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:56 PM IST

धमतरी: केरेगांव के जंगल में 25 अगस्त को एक नवविवाहिता की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए हैं. पुलिस ने महिला की पहचान (Identity of newly married womans body found) कर ली है. पुलिस ने बताया कि "मृतिका 27 साल की है. जिसका नाम सुरमा नागवंशी था, जो अमलीपारा की रहने वाली थी. उसकी शादी रुद्री के विश्रामपुर में हुई थी. महिला की लाश अमलीपारा के पास ही जंगल में मिली थी.

नव विवाहिता की लाश की हुई पहचान

आरोपी ने मृतिका की छुपाने की कोशिश: मामले में पुलिस का कहना है कि "कातिल ने उसका चेहरा कुचल कर पहचान छुपाने की कोशिश की. लेकिन अब महिला की पहचान हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस हत्या का कारणों पता करने और कातिल का पता लगाने जुट गई है." उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस एक दो दिन के अंदर ही कातिल का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: road accident in dhamtari घमतरी में टायर फटने से ट्रक पलटा, बाइक सवार की मौत


क्या है पूरा मामला: 25 अगस्त को धमतरी के मॉडम सिल्ली बांध के पास घने जंगल में फारेस्ट बीट गार्ड ने एक नवविवाहित महिला की लाश को देखी थी. जिसके बाद केरेगांव थाना पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस ने मौके से नई नवेली दुल्हन की लाश बरामद की थी. हत्यारों द्वारा मृतिका के चेहरे को कुचल दिया गया था. लाश पुरानी हो चुकी थी. मौके से पुलिस को और कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कि मृतिका की पहचान हो सके.

पुलिस फोरेंसिक लैब रिपोर्ट का कर रही इंतेजार: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. जहां फोरेंसिक लैब में महिला का पोस्टमार्टम किया गया, जिसका रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी दौरान पुलिस को मृतिका का नाम और पता चल गया है. जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. इस मामले का खुलासा जल्द करने की उम्मीद की जा रही है.

धमतरी: केरेगांव के जंगल में 25 अगस्त को एक नवविवाहिता की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए हैं. पुलिस ने महिला की पहचान (Identity of newly married womans body found) कर ली है. पुलिस ने बताया कि "मृतिका 27 साल की है. जिसका नाम सुरमा नागवंशी था, जो अमलीपारा की रहने वाली थी. उसकी शादी रुद्री के विश्रामपुर में हुई थी. महिला की लाश अमलीपारा के पास ही जंगल में मिली थी.

नव विवाहिता की लाश की हुई पहचान

आरोपी ने मृतिका की छुपाने की कोशिश: मामले में पुलिस का कहना है कि "कातिल ने उसका चेहरा कुचल कर पहचान छुपाने की कोशिश की. लेकिन अब महिला की पहचान हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस हत्या का कारणों पता करने और कातिल का पता लगाने जुट गई है." उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस एक दो दिन के अंदर ही कातिल का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: road accident in dhamtari घमतरी में टायर फटने से ट्रक पलटा, बाइक सवार की मौत


क्या है पूरा मामला: 25 अगस्त को धमतरी के मॉडम सिल्ली बांध के पास घने जंगल में फारेस्ट बीट गार्ड ने एक नवविवाहित महिला की लाश को देखी थी. जिसके बाद केरेगांव थाना पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस ने मौके से नई नवेली दुल्हन की लाश बरामद की थी. हत्यारों द्वारा मृतिका के चेहरे को कुचल दिया गया था. लाश पुरानी हो चुकी थी. मौके से पुलिस को और कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कि मृतिका की पहचान हो सके.

पुलिस फोरेंसिक लैब रिपोर्ट का कर रही इंतेजार: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया था. जहां फोरेंसिक लैब में महिला का पोस्टमार्टम किया गया, जिसका रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी दौरान पुलिस को मृतिका का नाम और पता चल गया है. जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. इस मामले का खुलासा जल्द करने की उम्मीद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.