ETV Bharat / city

धमतरी में शराब दुकान हटवाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल

धमतरी जिले में शराब की दुकान (wine shop) को हटाने को लेकर कुछ राजनीतिक दलों (Political parties) के नेता और इलाके के लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है. कॉलेज (College) और स्कूल (School) के विद्यार्थी (Student) भी शराब दुकान के खिलाफ (Against) उतर आए है. प्रशासन की उदासीनता (indifference) से नाराज (Unhappy) लोग अब अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर बैठ गए हैं.

Demand to remove liquor shop
शराब दुकान को हटाने की मांग
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 8:19 PM IST

धमतरीः जिले के सोरिद स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. वार्ड वासी (Ward Resident) सहित कॉलेज (College) और स्कूल (School) के विद्यार्थी भी इसके विरोध में उतर आए हैं. तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. वार्ड में रहने वाले लोग अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

लोगों का कहना है कि शराब दुकान (liquor store) बंद (Close )किया जाए या फिर अन्यत्र स्थानांतरित (transferred) किया जाय. शराब दुकान खुलने से वार्ड का माहौल खराब हो रहा है. वहीं, प्रदर्शनकारियों (protesters) ने शराब खरीदने आने वाले लोगों को नशे (Drunk) से मुंह मोड़ने की सीख देने की मंशा से बकायदे उनके माथे पर टीका लगा, आरती उतार कर स्वागत किए जाने के रुप में शर्मशार किया.

धमतरी के सोरिद वार्ड में बागतराई मार्ग पर खोले गए शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन जारी रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक शराब दुकान अन्यत्र नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा. सोरिद वार्ड में शासकीय हाईस्कूल के पास प्रशासन (Administration) द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है. शराब दुकान खोले जाने की जानकारी के बाद सोरिद वार्ड, जोधपुर वार्ड के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन (memorandum) देकर तत्काल हटाने (immediate removal) की मांग की गई थी.

शराब दुकान के खिलाफ लगातार उठाई जा रही आवाज

इस मामले में अब तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वार्ड वासी लगातार रैली (rally) और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि जब से शराब दुकान इस जगह पर खुला है, वार्ड वासी समेत जनप्रतिनिधि दुकान हटाने के विरोध में उतर आए हैं. लगातार ज्ञापन दिए जाने के साथ कलेक्ट्रेट (collectorate) का घेराव कर चुके हैं. अब तक उन्हें इस मामले पर किसी प्रकार की प्रशासनिक पहल देखने को नहीं मिली है.

भिलाई शहर में प्रेम विवाह के नाम पर धर्मांतरण का भंडाफोड़, अफसरों की शरण में पहुंची पीड़िता
खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं छात्राएं
प्रदर्शन में बैठी कालेज की छात्राओं (college students) का कहना है कि शराब दुकान खुलने के बाद से वे असुरक्षित (unsafe) महसूस कर रही है कभी भी गंभीर हादसा (serious accident) हो सकता है. रोज पढ़ाई के लिए इस रस्ते से 50 से अधिक छात्राएं गुजरती है.यहां का रोड भी सूनसान रहता है .महिलाएं खेतों पर काम करने जाती हैं. अगर शराब दुकान बंद नही किया गया तो यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा बना रहेगा. इस लिए शराब दुकान को बंद करना आवश्यक है.


इधर, कलेक्टर (Collector) पीएस एल्मा इस मामले पर कह रहे हैं कि इस मामले में आबकारी विभाग और और एसडीएम को निर्देश दिया गया है. वह मामले की जांच के बाद रिपोर्ट देंगे. इसके बाद ही उचित कदम उठाया जा सकेगा.

धमतरीः जिले के सोरिद स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. वार्ड वासी (Ward Resident) सहित कॉलेज (College) और स्कूल (School) के विद्यार्थी भी इसके विरोध में उतर आए हैं. तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. वार्ड में रहने वाले लोग अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

लोगों का कहना है कि शराब दुकान (liquor store) बंद (Close )किया जाए या फिर अन्यत्र स्थानांतरित (transferred) किया जाय. शराब दुकान खुलने से वार्ड का माहौल खराब हो रहा है. वहीं, प्रदर्शनकारियों (protesters) ने शराब खरीदने आने वाले लोगों को नशे (Drunk) से मुंह मोड़ने की सीख देने की मंशा से बकायदे उनके माथे पर टीका लगा, आरती उतार कर स्वागत किए जाने के रुप में शर्मशार किया.

धमतरी के सोरिद वार्ड में बागतराई मार्ग पर खोले गए शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को तीसरे दिन जारी रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक शराब दुकान अन्यत्र नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा. सोरिद वार्ड में शासकीय हाईस्कूल के पास प्रशासन (Administration) द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है. शराब दुकान खोले जाने की जानकारी के बाद सोरिद वार्ड, जोधपुर वार्ड के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन (memorandum) देकर तत्काल हटाने (immediate removal) की मांग की गई थी.

शराब दुकान के खिलाफ लगातार उठाई जा रही आवाज

इस मामले में अब तक आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वार्ड वासी लगातार रैली (rally) और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि जब से शराब दुकान इस जगह पर खुला है, वार्ड वासी समेत जनप्रतिनिधि दुकान हटाने के विरोध में उतर आए हैं. लगातार ज्ञापन दिए जाने के साथ कलेक्ट्रेट (collectorate) का घेराव कर चुके हैं. अब तक उन्हें इस मामले पर किसी प्रकार की प्रशासनिक पहल देखने को नहीं मिली है.

भिलाई शहर में प्रेम विवाह के नाम पर धर्मांतरण का भंडाफोड़, अफसरों की शरण में पहुंची पीड़िता
खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं छात्राएं
प्रदर्शन में बैठी कालेज की छात्राओं (college students) का कहना है कि शराब दुकान खुलने के बाद से वे असुरक्षित (unsafe) महसूस कर रही है कभी भी गंभीर हादसा (serious accident) हो सकता है. रोज पढ़ाई के लिए इस रस्ते से 50 से अधिक छात्राएं गुजरती है.यहां का रोड भी सूनसान रहता है .महिलाएं खेतों पर काम करने जाती हैं. अगर शराब दुकान बंद नही किया गया तो यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा बना रहेगा. इस लिए शराब दुकान को बंद करना आवश्यक है.


इधर, कलेक्टर (Collector) पीएस एल्मा इस मामले पर कह रहे हैं कि इस मामले में आबकारी विभाग और और एसडीएम को निर्देश दिया गया है. वह मामले की जांच के बाद रिपोर्ट देंगे. इसके बाद ही उचित कदम उठाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.