धमतरी: सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक में जमकर प्रदर्शन किया. बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के पुतले जलाए. इस दौरान कुरूद एसडीएम कार्यालय में पुलिस के साथ झूमाझटकी भी देखने को मिली. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. भाजयुमो ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. (BJYM protest demanding unemployment allowance )
एसडीएम कार्यालय का घेराव: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के किए गए चुनावी घोषणा को मुद्दा बनाकर धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक में जमकर प्रदर्शन किया. एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया. मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई.
अब इस जिले के सरकारी दफ्तरों में होगा तेजी से काम
ना बेरोजगारी भत्ता मिला ना रोजगार: भाजयुमो नेताओं ने बताया "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के युवाओं को 25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के रूप में देने और हर साल नए रोजगार के माध्यमों के सृजन की बात कही थी. विगत 3 वर्षों में सरकार के द्वारा ना ही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 25 सौ रुपये दिए गए और ना ही पर्याप्त नवीन रोजगार सृजन किए गए. जिस कारण राज्य के युवाओं में भारी असंतोष और आक्रोश है. इसी के चलते भाजयुमो नेताओं ने प्रदर्शन किया है. महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आवेदन के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.