धमतरी : कोरोना काल की विदाई के बाद अब डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैफिक भी खुल चुका है. इसका असर यह हो रहा है कि लोगों में विदेश यात्रा करने का शौक भी बढ़ता दिख रहा है.धमतरी जिले की बात करें तो यहां लोगों में पासपोर्ट बनवाने की होड़ सी लग गई (Dhamtari passport office) है . यहां पहले से ही पासपोर्ट धारी लोगों की अच्छी खासी संख्या है.धमतरी पुलिस अधीक्षक दफ्तर में वेरिफिकेशन के लिए लगी भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
कैसे बनेगा पासपोर्ट : किसी भी पासपोर्ट को बनाने के लिए पुलिस का वेरिफिकेशन जरुरी होता (Verification in Dhamtari SP office) है. इस कोरबा में कोरोना काल खत्म होने के बाद लोगों में एक बार फिर विदेश जाने को लेकर क्रेज बढ़ रहा है. लिहाजा जनवरी से लेकर अभी तक करीब 250 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है.
कोरोना काल में कितनी थी संख्या : जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या आधी हो गयी थी. एक बार फिर से 40 से 50 पासपोर्ट प्रतिमाह बनने लगे हैं. वेरीफिकेशन के लिए इतने लोग एसपी ऑफिस पहुंच रहे हैं.
किन दस्तावेजों का होना है जरुरी : पासपोर्ट बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होती है. आधार कार्ड, पेन, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और सरकारी नौकरी होने पर एनओसी की जरूरत होती है. आपको बता दें कि 2 साल से कोरोना संक्रमण काल के कारण विदेश यात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब जब स्थिति सामान्य हो रही है तो लोग एक बार फिर बाहर घूमने जाने के लिए तैयार हैं.