ETV Bharat / city

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, प्रेमी का फंदा टूटा, प्रेमिका की मौत - Rudri Police

धमतरी में एक प्रेमी जोड़ा साथ मरने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गया. युवक का फंदा टूटा और वह बच गया, लेकिन उसकी प्रेमिका ने दम तोड़ दिया. युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. रुद्री पुलिस(Rudri Police)आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

couple hanged together girlfriend died and lover survived in dhamtari
प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:40 PM IST

धमतरी: साथ जीने-मरने की ख्वाहिश लिए एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी(couple hanged together ) करने का फैसला लिया. परिवार के एतराज और जाति के दबाव में आकर इस जोड़े ने जीने से ज्यादा सरल मरना समझा. दोनों रुद्री (Rudri) के जंगलों में पहुंचे. फांसी का फंदा तैयार किया और झूल गए, लेकिन किस्मत को उनका साथ मरना गवारा नहीं था. फंदा टूटा और प्रेमी नीचे गिर गया. जब तक उसने देखा प्रेमिका की मौत हो चुकी थी. उसने दोबारा फंदा तैयार किया और लटकने के लिए पेड़ पर चढ़ा लेकिन उसकी हिम्मत टूट गई और वहां से भाग निकला. घटना के 4 दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. जब पुलिस वारदात की जगह पर पहुंची तो युवती लाश सड़कर नीचे गिर चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

बालोद(Balod) जिले के चिटौद के रहने वाले राकेश मंडावी ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने की वजह से परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी. इस बीच युवती 3 महीने की गर्भवती हो गई थी. समाज और परिवार के डर से दोनों ने मरने का फैसला किया. 9 जुलाई को दोनों गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिड़की टोला पहुंचे. एक पेड़ पर फंदा बांधकर एक साथ लटक गए. युवक ने बताया कि फंदा टूटने से वह नीचे गिर गया था. उसकी प्रेमिका तड़प रही थी. कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

समाज से बहिष्कृत हेमकुमार ने बीवी-बच्चों के लिए एसपी से लगाई गुहार

युवक ने दोबार फांसी लगाने का फैसला लिया लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हो पाई. मृत प्रेमिका को पेड़ से लटकता छोड़कर वहां से भाग निकला. घटना के कुछ दिन बाद युवक थाने पहुंचा और इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो युवती की लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. लाश पेड़ से नीचे गिर चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

धमतरी: साथ जीने-मरने की ख्वाहिश लिए एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी(couple hanged together ) करने का फैसला लिया. परिवार के एतराज और जाति के दबाव में आकर इस जोड़े ने जीने से ज्यादा सरल मरना समझा. दोनों रुद्री (Rudri) के जंगलों में पहुंचे. फांसी का फंदा तैयार किया और झूल गए, लेकिन किस्मत को उनका साथ मरना गवारा नहीं था. फंदा टूटा और प्रेमी नीचे गिर गया. जब तक उसने देखा प्रेमिका की मौत हो चुकी थी. उसने दोबारा फंदा तैयार किया और लटकने के लिए पेड़ पर चढ़ा लेकिन उसकी हिम्मत टूट गई और वहां से भाग निकला. घटना के 4 दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. जब पुलिस वारदात की जगह पर पहुंची तो युवती लाश सड़कर नीचे गिर चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

बालोद(Balod) जिले के चिटौद के रहने वाले राकेश मंडावी ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था. दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने की वजह से परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी. इस बीच युवती 3 महीने की गर्भवती हो गई थी. समाज और परिवार के डर से दोनों ने मरने का फैसला किया. 9 जुलाई को दोनों गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिड़की टोला पहुंचे. एक पेड़ पर फंदा बांधकर एक साथ लटक गए. युवक ने बताया कि फंदा टूटने से वह नीचे गिर गया था. उसकी प्रेमिका तड़प रही थी. कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

समाज से बहिष्कृत हेमकुमार ने बीवी-बच्चों के लिए एसपी से लगाई गुहार

युवक ने दोबार फांसी लगाने का फैसला लिया लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हो पाई. मृत प्रेमिका को पेड़ से लटकता छोड़कर वहां से भाग निकला. घटना के कुछ दिन बाद युवक थाने पहुंचा और इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो युवती की लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. लाश पेड़ से नीचे गिर चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.