ETV Bharat / city

धमतरी नगर निगम में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Dhamtari Municipal Corporation धमतरी नगर निगम में दो माह से समय से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने काम बंद करके प्रदर्शन किया है. कर्मचारियों का कहना है कि "सामने सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है. अब अगर उनको समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो त्यौहार कैसे मनाएंगे." महापौर ने इनकी मांगों को जायज बताया और जल्द इनकी समस्या को दूर करने की बात कही है.

Angry employees protest in Dhamtari Municipal Corporation
धमतरी नगर निगम में नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:05 PM IST

धमतरी: धमतरी नगर निगम में गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने काम बंद करके प्रदर्शन (Angry employees protest for salary in Dhamtari) किया है. उनका प्रदर्शन दो माह से समय से वेतन नहीं मिलने की वजह से किया गया था. अभी त्यौहारों का दौर चल रहा है. ऐसे में पैसा नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में महापौर विजय देवांगन ने इनकी मांगों को जायज बताया और जल्द इनकी समस्या को दूर करने की बात कही है. Dhamtari Municipal Corporation

धमतरी नगर निगम में नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

त्यौहारी सीजन में पैसा नहीं होने से परेशानी बढ़ी: कर्मचारियों ने बताया कि "उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वे काफी परेशान हैं. त्यौहारी सीजन होने के कारण पैसा नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. धमतरी नगर निगम में ऐसे ही रवैया रहता है. महापौर के आश्वासन के बाद कर्मचारी फिर से काम पर लौट गए हैं.

नियमित रूप से नहीं मिलता वेतन: नगर निगम में 300 से ज्यादा कर्मचारी हैं. इन सबके सामने वेतन की समस्या बनी रहती है. नगर निगम में इन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को कर्मचारियों ने दो माह का वेतन नहीं मिलने पर नगर निगम के सामने काम बंद करके प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि "नगर निगम में वेतन की समस्या अधिक रहती है. शत प्रतिशत वसूली के बाद भी वेतन के लिए अफसरों का मुंह ताकना पड़ता है."

यह भी पढें: धमतरी में डूबान संघर्ष समिति का प्रदर्शन, बेरोजगारों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया, नौकरी की मांग

जिम्मेदार अफसर पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त: कर्मचारियों ने बताया कि "भविष्य निधि का पैसा पांच महीने से जमा नहीं हुआ है. रिटायर कर्मचारियों को राशि नहीं मिली है. उन्हें निगम दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता है. सामने सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है. अब अगर उनको समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो त्यौहार कैसे मनाएंगे." विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि "निगम के जिम्मेदार अफसर इस मसले पर संजीदा नहीं हैं. उन्हें पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से फुर्सत नहीं मिलती है."

धमतरी: धमतरी नगर निगम में गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने काम बंद करके प्रदर्शन (Angry employees protest for salary in Dhamtari) किया है. उनका प्रदर्शन दो माह से समय से वेतन नहीं मिलने की वजह से किया गया था. अभी त्यौहारों का दौर चल रहा है. ऐसे में पैसा नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में महापौर विजय देवांगन ने इनकी मांगों को जायज बताया और जल्द इनकी समस्या को दूर करने की बात कही है. Dhamtari Municipal Corporation

धमतरी नगर निगम में नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

त्यौहारी सीजन में पैसा नहीं होने से परेशानी बढ़ी: कर्मचारियों ने बताया कि "उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वे काफी परेशान हैं. त्यौहारी सीजन होने के कारण पैसा नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. धमतरी नगर निगम में ऐसे ही रवैया रहता है. महापौर के आश्वासन के बाद कर्मचारी फिर से काम पर लौट गए हैं.

नियमित रूप से नहीं मिलता वेतन: नगर निगम में 300 से ज्यादा कर्मचारी हैं. इन सबके सामने वेतन की समस्या बनी रहती है. नगर निगम में इन्हें नियमित रूप से वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को कर्मचारियों ने दो माह का वेतन नहीं मिलने पर नगर निगम के सामने काम बंद करके प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि "नगर निगम में वेतन की समस्या अधिक रहती है. शत प्रतिशत वसूली के बाद भी वेतन के लिए अफसरों का मुंह ताकना पड़ता है."

यह भी पढें: धमतरी में डूबान संघर्ष समिति का प्रदर्शन, बेरोजगारों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया, नौकरी की मांग

जिम्मेदार अफसर पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त: कर्मचारियों ने बताया कि "भविष्य निधि का पैसा पांच महीने से जमा नहीं हुआ है. रिटायर कर्मचारियों को राशि नहीं मिली है. उन्हें निगम दफ्तर का चक्कर काटना पड़ता है. सामने सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है. अब अगर उनको समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो त्यौहार कैसे मनाएंगे." विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि "निगम के जिम्मेदार अफसर इस मसले पर संजीदा नहीं हैं. उन्हें पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से फुर्सत नहीं मिलती है."

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.