धमतरी: लॉकडाउन की वजह से सामाजिक कार्यक्रम और सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लगी थी, लेकिन धमतरी ग्रीन जोन में है इसलिए यहां शादी के लिए अब सशर्त अनुमति दी जा रही है. शादी के लिए अब तक जिले में 439 परिवारों को अनुमति मिली है और यह सभी विवाह संबंध ग्रीन जोन में ही करने के लिए अनुमति दी गई है.
धमतरी, कुरूद और नगरी ब्लॉक के 439 लोगों को शादी की सशर्त अनुमति अब तक दी गई है. जिसमें सामूहिक भोज, सड़क पर बारात निकालने, आतिशबाजी समेत ऐसे 10 शर्तों पर रोक लगा दी गई है. वहीं शादी में मौजूद हर व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क का हर हाल में उपयोग करना होगा. ऐसे में अब लोग बगैर तामझाम के शादी कर रहे हैं इधर रेड जोन से बारात आने वाले किसी भी को अनुमति नहीं दी गई है. जिला प्रशासन के मुताबिक जिन लोगों ने आवेदन कर अपने विवाह की अनुमति मांगी है उनमें ज्यादातर वो शादियां है जो कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन 1 और लॉकडाउन 2 की अवधि में टाल दी गई थी.
महीने भर में 400 से अधिक आए आवेदन
विवाह के लिए महीनेभर में 400 से अधिक आवेदन आए हैं. इनमें कुरूद के सबसे ज्यादा 225, नगरी के 16 और धमतरी के 50 आवेदन शामिल हैं. इधर नियम विरुद्ध शादी की सूचना पर तुरंत एफआईआर दर्ज भी की जा रही है. इसके साथ ही शादी में नियमों का पालन करना अनिवार्य है और ऐसा नहीं किए जाने पर कठोर कार्रवाई की भी हिदायत दी गई है.
पढ़ें- कोरोना की जंग में CRPF के जवानों ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर
शहर में ज्यादातर लोगों ने इस साल शादी को रद्द कर दिया है, लेकिन कई परिवार लॉकडाउन के बीच सरकार की गाइडलाइन के बाद भी मई, जून में शादी करना चाह रहे हैं जिसके लिए उन्हें अनुमति लेना पड़ रहा है.