बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के बीच जनकपुर के जनपद पंचायत भरतपुर में महिला गार्ड पुलिसकर्मी का काम कर रही हैं. भरतपुर क्षेत्र के PMGSY मार्ग और मुख्य सड़क मार्ग पर बैरियर लगाने के लिए महिला गार्ड को तैनात किया गया है, जो आने-जाने वालों को रोक कर उनका नाम-पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ ही आवश्यक जानकारी अपने रजिस्टर पर प्रतिदिन नोट कर रही हैं. ये महिला गार्ड सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बैरियर में तैनात होकर वाहन सवारों की जानकारी लेती हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि 'कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस तरह का बैरियर होने से संदिग्ध और अन्य प्रदेशों से आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिल सकेगी. इसी संबंध में सरपंच का कहना है कि इस बैरियर के माध्यम से आने-जाने वाले व्यक्तियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है जो कि वायरस से बचाव में मददगार साबित हो सकती है'.