ETV Bharat / city

बिलासपुर: संस्था विजडम ट्री फाउंडेशन मजदूरों को खिला रही रोटी - Wisdom Tree Foundation initiative

कोरोना के कहर और जारी लॉकडाउन ने गरीब और मजदूरों की कमर तोड़ दी है. इस संकट की घड़ी में बिलासपुर की संस्था विजडम ट्री फाउंडेशन रास्ते से गुजरने वाले मजदूरों को भोजन मुहैया करा रही है.

विजडम ट्री फाउंडेशन मजदूरों को करा रही भोजन
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:00 AM IST

Updated : May 10, 2020, 12:39 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस ने गरीब और मजदूरों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर दी है. मजदूरों के पास न तो पैसा है न ही काम, इतना ही नहीं कई मजदूर अपने घर से दूर अपनों के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में भूखे-प्यासे गरीबों और मजदूरों के लिए बिलासपुर की द विजडम ट्री फाउंडेशन खाना मुहैया करा रही है.

Wisdom Tree Foundation organization is providing food to laborers in Bilaspur
संस्था के सदस्य लोगों को भोजन देने में जुटे

बिलासपुर के रास्ते अपने-अपने घरों की ओर पैदल और साइकिल से जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को बिलासपुर की संस्था द विजडम ट्री फाउंडेशन की तरफ से भोजन कराया जा रहा है. संस्था की कोशिश है कि इस राह से गुजरने वाले मजदूर भूखे न रहें. देशव्यापी COVID-19 के कहर और लॉकडाउन के छठे दिन बिलासपुर भोजपुरी टोल नाका से गुजर रहे 250 प्रवासी मजदूरों को संस्था ने भोजन कराया.

कई राज्यों के भूखे मजदूरों को कराया भोजन

ये मजदूर बिहार, झारखण्ड, ओडिशा और वेस्ट-बंगाल के हैं जो आंध्रप्रदेश से लौट रहे हैं. उन्हें भोजन कराते हुए द विजडम ट्री फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन प्रवासी मजदूरों ने अपना दुख बताते हुए भूखे होने की भी बात कही, जिसके बाद संस्था ने इन सभी को भोजन कराया. इन मजदूरों में कुछ साइकिल में और कुछ ट्रक वालों से सहायता लेकर उनके वाहनों में बैठ कर आए हैं.

Wisdom Tree Foundation organization is providing food to laborers in Bilaspur
प्रवासी मजदूरों को संस्था ने कराया भोजन

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच महामाया मंदिर ट्रस्ट कर रहा जनसेवा, लोगों तक पहुंचा रहा खाना

संस्था द विजडम ट्री फाउंडेशन के इस कार्य में अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा, विनय डे, नयन मौर्य, साहिल मौर्य, आशीष भोसले और अमन प्रधान ने सभी मजदूरों को भोजन परोसकर सहयोग किया.

बिलासपुर: कोरोना वायरस ने गरीब और मजदूरों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर दी है. मजदूरों के पास न तो पैसा है न ही काम, इतना ही नहीं कई मजदूर अपने घर से दूर अपनों के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में भूखे-प्यासे गरीबों और मजदूरों के लिए बिलासपुर की द विजडम ट्री फाउंडेशन खाना मुहैया करा रही है.

Wisdom Tree Foundation organization is providing food to laborers in Bilaspur
संस्था के सदस्य लोगों को भोजन देने में जुटे

बिलासपुर के रास्ते अपने-अपने घरों की ओर पैदल और साइकिल से जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को बिलासपुर की संस्था द विजडम ट्री फाउंडेशन की तरफ से भोजन कराया जा रहा है. संस्था की कोशिश है कि इस राह से गुजरने वाले मजदूर भूखे न रहें. देशव्यापी COVID-19 के कहर और लॉकडाउन के छठे दिन बिलासपुर भोजपुरी टोल नाका से गुजर रहे 250 प्रवासी मजदूरों को संस्था ने भोजन कराया.

कई राज्यों के भूखे मजदूरों को कराया भोजन

ये मजदूर बिहार, झारखण्ड, ओडिशा और वेस्ट-बंगाल के हैं जो आंध्रप्रदेश से लौट रहे हैं. उन्हें भोजन कराते हुए द विजडम ट्री फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन प्रवासी मजदूरों ने अपना दुख बताते हुए भूखे होने की भी बात कही, जिसके बाद संस्था ने इन सभी को भोजन कराया. इन मजदूरों में कुछ साइकिल में और कुछ ट्रक वालों से सहायता लेकर उनके वाहनों में बैठ कर आए हैं.

Wisdom Tree Foundation organization is providing food to laborers in Bilaspur
प्रवासी मजदूरों को संस्था ने कराया भोजन

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच महामाया मंदिर ट्रस्ट कर रहा जनसेवा, लोगों तक पहुंचा रहा खाना

संस्था द विजडम ट्री फाउंडेशन के इस कार्य में अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा, विनय डे, नयन मौर्य, साहिल मौर्य, आशीष भोसले और अमन प्रधान ने सभी मजदूरों को भोजन परोसकर सहयोग किया.

Last Updated : May 10, 2020, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.