ETV Bharat / city

अज्ञात चोर ने ऑटो पार्ट्स की दुकान पर धावा बोलकर सामान सहित गल्ले में रखे रुपए पार किए

Bilaspur Crime News बिलासपुर जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही मामला सीपत थाना क्षेत्र का है, जहां ऑटो पार्ट्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सामान सहित गल्ले में रखे रुपए को पार कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in auto parts shop in Gudi
अज्ञात चोर ने ऑटो पार्ट्स की दुकान पर धावा बोला
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:38 PM IST

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर सेंधमारी (Theft in auto parts shop in Gudi) कर दी. करीब 35 हजार के उपर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ग्राम गुड़ी राम मंदिर चौक में रहने वाले योगेश साहू की श्री अम्बे ऑटो पार्ट्स की दुकान गुड़ी गांव के बस स्टैण्ड के पास में ही है. मंगलवार को वह शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था. Bilaspur Crime News

ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी: बुधवार सुबह जब योगेश साहू अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसके पड़ोसी सूर्यवंशी ने बताया कि दुकान के पीछे तरफ की दीवार में सुराख है. जब दुकानदार ने दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. दुकान में रखे सामान की जांच की तो पता चला की उसकी दुकान से चोरी हो गई है.

यह भी पढ़ें: bilaspur crime news: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस सान्या कंबोज से मारपीट, बिलासपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

क्या क्या चोरी हुआ: दुकान से बाइक के 15 टायर, ऑयल 30 नग, चाबी स्वीच 5 नग, बाइक का ट्यूब सीएट मीनी गोल्ड10 नग और गल्ला में रखे 500 रुपये यानी कुल 35500 रुपया की चोरी हो गई है. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रार्थी ने सीपत थाने में दर्ज कराई है. सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर सेंधमारी (Theft in auto parts shop in Gudi) कर दी. करीब 35 हजार के उपर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ग्राम गुड़ी राम मंदिर चौक में रहने वाले योगेश साहू की श्री अम्बे ऑटो पार्ट्स की दुकान गुड़ी गांव के बस स्टैण्ड के पास में ही है. मंगलवार को वह शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था. Bilaspur Crime News

ऑटो पार्ट्स दुकान में चोरी: बुधवार सुबह जब योगेश साहू अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसके पड़ोसी सूर्यवंशी ने बताया कि दुकान के पीछे तरफ की दीवार में सुराख है. जब दुकानदार ने दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था. दुकान में रखे सामान की जांच की तो पता चला की उसकी दुकान से चोरी हो गई है.

यह भी पढ़ें: bilaspur crime news: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस सान्या कंबोज से मारपीट, बिलासपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

क्या क्या चोरी हुआ: दुकान से बाइक के 15 टायर, ऑयल 30 नग, चाबी स्वीच 5 नग, बाइक का ट्यूब सीएट मीनी गोल्ड10 नग और गल्ला में रखे 500 रुपये यानी कुल 35500 रुपया की चोरी हो गई है. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रार्थी ने सीपत थाने में दर्ज कराई है. सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.