गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाले दोषी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में उपयोग की गई शिक्षक की बाइक भी जब्त कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है. Teacher arrested for molesting minor girl in marwahi
पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. 7 मई को पीड़िता और उसके परिजनों ने मरवाही थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि छात्रा को स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर विनोद राय ने 18 अप्रैल को स्कूल ले जाते समय उसके साथ छेड़खानी की. स्कूल में भी परीक्षा के बाद ऑफिस के अंदर बुलाकर फिर से छेड़खानी की. टीचर ने छात्रा को इस बात का जिक्र कहीं ना करने की धमकी भी दी.
धमतरी में टीचर को गिरफ्तार करवाने गांव वालों ने घेर लिया स्कूल
पहले तो डर से नाबालिग छात्रा ने ये बात किसी को नहीं बताई. लेकिन बाद में परिजनों को स्कूल में टीचर के द्वारा की गई घटना के बारे में बताया. आक्रोशित परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक विनोद राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी टीचर पर धारा 354, 354(क) भादवि 12 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. आरोपी के रिश्तेदारों और परिचितों के यहां दबिश दी. इधर पुलिस ने पीड़िता का जाति प्रमाणपत्र मिलने के बाद मामले में धारा 3(2), STSC Act जोड़ा दिया. जिसके बाद लगातार दबिश के बाद आरोपी विनोद राय ने कोर्ट में समर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया.