बिलासपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के शहरों और विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. जोन का निर्धारण कोरोना मरीजों की संख्या, केसेज़ बढ़ने की दर और प्रति लाख जनसंख्या के सैंपल परीक्षण के आधार पर किया गया है. इसके तहत तखतपुर विधानसभा क्षेत्र को रेड जोन में शामिल किया गया है.
![Takhatpur Assembly constituency of Bilaspur has included in the Red Zone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-takhatpur-redzonemeshamil-vis-spclpack-cgc10015_23052020055232_2305f_1590193352_551.jpg)
प्रवासी मजदूरों के लगातार लौटने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और विकासखंडों को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसका आधार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश है, जिसमें किसी क्षेत्र विशेष में कोरोना मरीजों की संख्या, उनके दोगुने होने की दर और सैंपल परीक्षण प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर उनका जोन डिसाइड किया जा रहा है. इसके अनुसार तखतपुर विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है.
पढ़ें- वट सावित्री पर्व पर महिलाओं ने की वटवृक्ष की पूजा
मस्तूरी भी रेड जोन में शामिल
इसके अलावा बिलासपुर जिले के मस्तूरी को भी रेड जोन में शामिल किया गया है. तखतपुर में पिछले 2 दिनों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके कारण तखतपुर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है. जिला प्रशासन पहले से ही तखतपुर और क्षेत्र के 3 गांवों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित करके लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है. अब सामान्य प्रशासन ने पूरे तखतपुर विकासखंड को रेड जोन घोषित कर दिया है, इसके कारण लॉकडाउन के नियमों में और कड़ाई होगी.
शनिवार और रविवार कंपलीट लॉकडाउन
लॉकडाउन के नियमों के साथ ही शनिवार और रविवार को तखतपुर में कंपलीट लॉकडाउन कर कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय किए जाएंगे. इस दौरान पूरे क्षेत्र में सभी दुकानें बंद रहेंगी.