बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की सकरी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सकरी पुलिस की चोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.
![Sakri police arrested a thief and seized motocycle at Takhatpur in Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-takhatpur-sakrimemilabikechor-vis-spclpack-cgc10015_22052020133341_2205f_1590134621_661.jpg)
गुरुवार को सकरी पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की अलमारी और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया था, वहीं आज एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. युवक ने मोटरसाइकिल पामगढ़ क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार कर लिया है.
चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सकरी पुलिस की चोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. कल सकरी पुलिस ने एक आदतन चोर को कई मामलों में सामान के साथ गिरफ्तार किया था. आज भी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शांति नगर सकरी में रह रहा युवक विकास यादव बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है. उसने अपने घर में एक मोटरसाइकिल छिपाकर रखी है और उसे बेचने की फिराक में है. सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने जानकारी उच्च अधिकारियों को बताई. उसके बाद आरोपी के घर पर दबिश दी गई और बाइक को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें- बिलासपुर: तखतपुर में कम्पलीट लॉकडाउन में दूध-दवा बंद लेकिन मिल रही दारू
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
जब पुलिस ने मोटरसाइकिल के बारे में पूछा, तो युवक गोलमोल जवाब देता रहा और गाड़ी के कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया. इसके बाद अधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसने पामगढ़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की है. जिसके बाद मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.