ETV Bharat / city

मुंगेली : 3 पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार - भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले

3 पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 7, 2019, 6:12 PM IST

मुंगेली : पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर 2018 की रात 12 से 1 बजे के बीच भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के दशरंगपुर स्थित पेट्रोल पंप और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के बरेला स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर एक के बाद एक लूट की. आरोपियों ने दोनों पेट्रोल पंप के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और दोनों पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से तकरीबन 30 हजार नगदी 4 मोबाइल और 50 हजार रुपए की लूट की.

CCTV फुटेज से हुई पहचान
लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर पुलिस ने कई दिनों तक जांच की और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली.

मुख्य आरोपी फरार

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी सीडी टंडन ने बताया कि, 'घटना के बाद से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही थी, इसी बीच आरोपी पवन कुमार जोगी जो कि उत्तर प्रदेश के लीलो गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य सरगना सोनू कश्यप अभी भी फरार है'.

कई वारदातों में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो कई और पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में शामिल रहा है. आरोपी के मुताबिक दशरंगपुर के मोहले पेट्रोल पंप, बरेला के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप, वहीं बेमेतरा में पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये तीनों जगहों पर एक ही रात में लूट की घटना हुई थी. वहीं आरोपी ने इसके अलावा बिलासपुर में मोबाइल की चोरी और मध्य प्रदेश के बैतूल के आमला में पिकअप सवार व पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

मुंगेली : पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर 2018 की रात 12 से 1 बजे के बीच भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के दशरंगपुर स्थित पेट्रोल पंप और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के बरेला स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर एक के बाद एक लूट की. आरोपियों ने दोनों पेट्रोल पंप के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और दोनों पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से तकरीबन 30 हजार नगदी 4 मोबाइल और 50 हजार रुपए की लूट की.

CCTV फुटेज से हुई पहचान
लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर पुलिस ने कई दिनों तक जांच की और संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली.

मुख्य आरोपी फरार

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी सीडी टंडन ने बताया कि, 'घटना के बाद से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही थी, इसी बीच आरोपी पवन कुमार जोगी जो कि उत्तर प्रदेश के लीलो गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया है. जबकि मुख्य सरगना सोनू कश्यप अभी भी फरार है'.

कई वारदातों में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो कई और पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में शामिल रहा है. आरोपी के मुताबिक दशरंगपुर के मोहले पेट्रोल पंप, बरेला के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप, वहीं बेमेतरा में पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया है. ये तीनों जगहों पर एक ही रात में लूट की घटना हुई थी. वहीं आरोपी ने इसके अलावा बिलासपुर में मोबाइल की चोरी और मध्य प्रदेश के बैतूल के आमला में पिकअप सवार व पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.

Intro:पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी अब भी फरारBody:मुंगेली- 26 दिसंबर 2018 की रात को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहले और कांग्रेसी नेता बसंत गुप्ता के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर की रात 12 से 1 बजे की बीच भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले के दशरंगपुर स्थित पेट्रोल पंप और कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के बरेला स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप में लूट की घटना को दो व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया था। लूट के आरोपियों को पकड़ने में जरहागांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।इसका खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी सीडी टंडन ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश किया जा रहा था। इसी बीच एक आरोपी पवन कुमार जोगी जो कि उत्तर प्रदेश के शामली जिला के लीलो गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया है।जबकि मुख्य सरगना सोनू कश्यप अभी भी फरार है।
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक रात करीब 1:00 बजे दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति होंडा शाइन से आए और दशरंगपुर स्थित मोहल्ले पेट्रोल पंप एवं बरेला स्थित महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के दरवाजे को बारी-बारी तोड़कर अंदर घुसे।इस घटना में जहां एक व्यक्ति हाथ में कट्टा रखे हुए था जो कट्टा दिखा डरा धमकाकर दोनों पेट्रोल पंप से तकरीबन 30 हजार नगदी एवं 4 मोबाइल 50 हजार की लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी।
सीसीटीवी से हुई पहचान
घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को पम्पों में लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ क्लू हाथ लगे जिसके बाद पुलिस संदेहियों की धरपकड़ कर मामले की तफ्तीश शुरू की।
पेट्रोल पंप है इनकी पहली पसंद
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह कई पेट्रोल पंपों में हुई लूट की घटना में शामिल रहा है आरोपी के मुताबिक दशरंगपुर के मोहले पेट्रोल पंप, बरेला के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप, वहीं बेमेतरा में पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम दिया है ये तीनों जगहों पर एक ही रात में लूट की घटना हुई थी।वहीं इसके अलावा बिलासपुर में मोबाइल की चोरी और मध्य प्रदेश के बैतूल के आमला में पिकअप सवार व पेट्रोल पंप की लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।Conclusion:रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.