बिलासपुर: जिला मुख्यालय में 1 फायर स्टेशन है. फायर कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी तमाम सुविधाएं हैं. अग्निशमन विभाग में कुल 39 निगमकर्मी, 8 होमगार्ड जवान और 2 जिला पुलिस कर्मचारी काम करते हैं. विभाग में कुल 49 स्टॉफ है. 10 गाड़ी और ड्राइवर भी लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं.
क्या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की जल संसाधनों तक आसानी से पहुंच है?
निगम परिक्षेत्र में कुल 7 बोर के जरिए गाड़ियों में लगातार पानी भरा जाता है. फॉयर बिग्रेड टीम के लिए वाटर मैनेजमेंट दुरुस्त नजर आती है. अबतक पानी की कभी भी कोई समस्या नहीं देखी गई है. जिले में कुल 10 गाड़ियां फायर कंट्रोलिंग के लिए तैनात रहती हैं. इसमें 8 बड़ी और 2 छोटी गाड़ियां है. ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायत स्तर पर भी फायर बिग्रेड टीम तैनात रहती है. अलग-अलग नगर पंचायतों और NTPC के सहयोग से फिलहाल 5 अतिरिक्त गाड़ियां भी अग्निशमन के लिए उपयोग में लाई जाती हैं.
बिलासपुर: निजी स्कूलों में फायर सेफ्टी के कैसे हैं इंतजाम?
ट्रैफिक जाम से सबसे ज्यादा परेशानी
आग लगने की स्थिति में अग्निशमन को तुरंत मौके पर पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती रहती है. अग्निशमन दल से जुड़े लोगों के मुताबिक ट्रैफिक की समस्या उनके लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनती है. हालांकि ट्रैफिक विभाग को पहले से संबंधित मार्ग की जानकारी देकर रूट खाली कराने के लिए कहा जाता है. बावजूद इसके कई बार ट्रैफिक बाधित होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. वर्तमान में शहर में अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली काफी हद तक संतोषजनक है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों में ही असंतोष देखने को मिल रहा है.
जोखिम भत्ता बढ़ाने की मांग
जिले में कुल 19 अनियमित कर्मचारी दिन-रात कड़ी सेवा देते हैं. विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को कम वेतन पर काम करना पड़ता है. बगैर जोखिम भत्ते के वो दिन-रात जोखिम उठाते रहते हैं. इन कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए शासन से नियमित करने और जोखिम भत्ता देने की गुहार लगाई है.
क्या फायर हाइड्रेंट्स की है जरूरत ?
जानकार शहर में बढ़ती जरूरतों को देखते हुए ज्यादा फायर हाइड्रेंट्स(fire hydrants) की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं. कई लोग खासकर गर्मी के सीजन में अधिक सावधान और जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं. कुछ जानकारों के मुताबिक आग लगने के बाद तात्कालिक तौर पर बचाव के उपाय और एहतियातन पर्याप्त टूल की आवश्यकता है.
क्या होता है फायर हाइड्रेंट्स ?
आपात स्थिति के लिए शहर के अंदर कुछ जगहों पर एक स्टेशन का निर्माण कराया जाता है. यहां ये फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी भरा जाता है. जिससे समय की बचत होती है. फायर हाइड्रेंट्स कई प्रकार के होते हैं. इसमें इनडोर फायर हाइड्रेंट एक इनडोर पाइप नेटवर्क होता है, जो आग लगे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करता है.
अंडरग्राउंड फायर हाइड्रेंट
भूमिगत फायर हाइड्रेंट एक बाहरी भूमिगत जल आपूर्ति सुविधा है. इसका उपयोग जलापूर्ति के लिए किया जाता है. इससे सीधे अग्निशमन को पानी सप्लाई की जाती है. भूमिगत फायर हाइड्रेंट शहर, कारखाना, बिजलीघर, गोदाम, टर्मिनल, आवासीय और सार्वजनिक स्थानों के लिए आवश्यक अग्निशमन जल आपूर्ति उपकरण है. विशेष रूप से कम शहरी क्षेत्रों और कम नदियों वाले क्षेत्रों में इसे स्थापित किया जाता है.