गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेण्ड्रा के भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के खिलाफ पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. पीड़ित पत्नी ने पेंड्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत दी. इसमें बीजेपी नेता पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति अक्सर उस पर दहेज के लिए दबाव बनाता है. पीड़िता की मानें तो शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. दहेज के लिए उसकी पिटाई भी की जाने लगी. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने मायके में भी दी थी. लेकिन मायका पक्ष ने भी पारिवारिक मामला घर में ही सुलझाने पर जोर दिया. बीते दिनों मामला जब हद से ज्यादा बढ़ गया तो पीड़िता ने अपने पति बीजेपी नेता गणेश जायसवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी पार्षद के खिलाफ 498 का अपराध कायम किया है.
ये भी पढ़ें- एफआईआर दर्ज नहीं होने से परेशान महिला ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी सस्पेंड
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला पेण्ड्रा नया बस स्टैंड में रहने वाली शिक्षिका से जुड़ा हुआ है. पीड़िता प्रियंका जायसवाल ने कहा है उसका पति गणेश जायसवाल जो पेण्ड्रा से भाजपा के पूर्व पार्षद थे. 12 वर्ष से पति के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि कुछ वर्षों पूर्व भी उसके पति ने दहेज के नाम पर उसका हाथ तोड़ा था. प्रियंका ने गणेश से लव मैरिज की थी. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका प्यार उस पर आने वाले सालों में इतना भारी पड़ने लगेगा. आपको बता दें कि पहले भी आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बार पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी पर दहेज उत्पीड़न से संबंधी धाराएं लगाई हैं.