बिलासपुरः बिलासपुर के कोडगार धान खरीदी केंद्र पर धान बिक्री में बाधाएं खड़ी हो गईं हैं. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी समय से नहीं होने के कारण ग्रामीणों को घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ जा रहा है. छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी एक दिसंबर 2021 से शुरू किया गया लेकिन कई खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था का माहौल है. इससे किसान हलाकान हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र पर किसान ठगी के शिकार, हर बोरे पर लिया जा रहा है अतिरिक्त धान
समय से धान की बिक्री न होने से किसान परेशान
कई किसनों ने पहले से धान बिक्री के लिए पर्ची कटवा रखी है. लेकिन उनकी धना की खरीदी समय से नहीं की जा रहा है. इसकी वजह से उनमें असंतोष व्याप्त है. किसानों से धान की खरीदी समय से नहीं होने के कारण वाहनों की कतारें लग गई हैं और धान खरीदी केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल बन गया है.