ETV Bharat / city

मरवाही उपचुनाव: अमित और ऋचा जोगी के नाम से लिया गया नामांकन फॉर्म - Amit Jogi caste certificate case

जेसीसीजे ने मरवाही उपचुनाव को लेकर 2 नामांकन फॉर्म खरीदे हैं. ये दोनों फॉर्म अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी के नाम पर लिए गए हैं.

Election office
निर्वाचन कार्यालय
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 12:26 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव के लिए छतीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 2 नामांकन फॉर्म लिए हैं. दोनों फॉर्म अमित जोगी और ऋचा जोगी के नाम से लिए गए हैं. अमित जोगी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट विशम्भर गुलहरे की मौजूदगी में फॉर्म लिए गए हैं और 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि जाति प्रमाण पत्र के मामले में किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो यह इनका बैकअप प्लान रहेगा.

जेसीसीजे ने लिया नामांकन फॉर्म

पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह आज करेंगे नामांकन दाखिल

जेसीसीजे की ओर से मरवाही उपचुनाव के लिए दो नामांकन फॉर्म खरीदे गए हैं. अमित जोगी और ऋचा जोगी के नाम से दो फॉर्म निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर खरीदा गया है. जिस तरह से अमित और ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर कानूनी खींचतान चल रही है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि दो नामांकन फॉर्म में से एक तो वैध होगा. हालांकि अमित जोगी ने पहले ही साफ कर दिया है कि मरवाही से वे ही चुनाव लड़ेंगे, पर ऋचा के नाम से नामांकन फॉर्म लेने के पीछे बैकअप प्लान ही हो सकता है.

16 को करेंगे नामांकन दाखिल

अमित जोगी ने ट्वीट कर पहले ही ये जानकारी दे दी है कि वे अपनी मां कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के साथ 16 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यलय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं जेसीसीजे के मीडिया प्रभारी रामनिवास तिवारी ने सरकार की मंशा को लेकर आशंका जताई और कहा कि अमित जोगी के फॉर्म को रिटर्निंग ऑफिसर किसी षड्यंत्र के तहत निरस्त कर सकते हैं, इसलिए ऋचा जोगी का भी नामांकन फॉर्म लिया गया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव के लिए छतीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 2 नामांकन फॉर्म लिए हैं. दोनों फॉर्म अमित जोगी और ऋचा जोगी के नाम से लिए गए हैं. अमित जोगी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट विशम्भर गुलहरे की मौजूदगी में फॉर्म लिए गए हैं और 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि जाति प्रमाण पत्र के मामले में किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो यह इनका बैकअप प्लान रहेगा.

जेसीसीजे ने लिया नामांकन फॉर्म

पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह आज करेंगे नामांकन दाखिल

जेसीसीजे की ओर से मरवाही उपचुनाव के लिए दो नामांकन फॉर्म खरीदे गए हैं. अमित जोगी और ऋचा जोगी के नाम से दो फॉर्म निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर खरीदा गया है. जिस तरह से अमित और ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को लेकर कानूनी खींचतान चल रही है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि दो नामांकन फॉर्म में से एक तो वैध होगा. हालांकि अमित जोगी ने पहले ही साफ कर दिया है कि मरवाही से वे ही चुनाव लड़ेंगे, पर ऋचा के नाम से नामांकन फॉर्म लेने के पीछे बैकअप प्लान ही हो सकता है.

16 को करेंगे नामांकन दाखिल

अमित जोगी ने ट्वीट कर पहले ही ये जानकारी दे दी है कि वे अपनी मां कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के साथ 16 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यलय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं जेसीसीजे के मीडिया प्रभारी रामनिवास तिवारी ने सरकार की मंशा को लेकर आशंका जताई और कहा कि अमित जोगी के फॉर्म को रिटर्निंग ऑफिसर किसी षड्यंत्र के तहत निरस्त कर सकते हैं, इसलिए ऋचा जोगी का भी नामांकन फॉर्म लिया गया है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.