गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा के विरुद्ध अविश्वास के मामले में बड़ा उलटफेर हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 11 में से 9 सदस्यों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा पर फिर से विश्वास जताया है. साथ ही गौरेला जनपद के 9 सदस्यों ने कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी को जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को वापस (No confidence motion dropped) ले लिया है.
अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने किया आवेदन: आवेदन के बाद से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. जनपद सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के आवेदन पर कार्रवाई की गई थी. 5 दिन बाद अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार वोटिंग की तिथि निर्धारित कर दी गई थी. लेकिन कार्रवाई के ठीक 4 दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 11 में से 9 सदस्यों ने कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने का आवेदन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मरवाही में गजराज का आतंक, बीयर लैंड बना अब एलिफैंट लैंड
बागी हो चुके जनपद सदस्यों को मनाया: मामले में अनुमान लगाया जा रहा है कि मरवाही विधायक केके ध्रुव एवं युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेता पंकज तिवारी ने बागी हो चुके जनपद सदस्यों को अध्यक्ष के पक्ष में मना लिया है. जिसके बाद आज अविश्वास प्रस्ताव निरस्त कर लिया गया है. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने के आवेदन पर भाजपा के दो जनपद सदस्यों ने हस्ताक्षर नहीं किए. लेकिन उनकी संख्या कम से कम तीन न होने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव तकनीकी रूप से गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव लाने के दौरान इन जनपद सदस्यों को कांग्रेस से बागी होने के संबंध में चर्चा थी. बाद में विधायक एवं युवा आयोग के सदस्य ने इनका मान मनव्वल कर उस संभावना को भी खत्म कर दिया है.