बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक भीषण हादसा हो (bus accident in bilaspur) गया. इलाहाबाद से यात्रियों को लेकर बिलासपुर आ रही नरेश ट्रेवल्स की बस रतनपुर के चपोरा मुड़ापार के पास पलट गई. बस पलटने के कारण यात्रियों को गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. जिनमे से तीन की हालत गंभीर है. इन यात्रियों को सिम्स रेफर किया गया है.
कैसे पलटी बस : पुलिस के मुताबिक ''यात्री बस प्रयागराज इलाहाबाद से बिलासपुर आर रही थी. लेकिन जैसे ही सुबह 4 बजे ये बस चपोरा के मुड़पार के पास पहुंची. वो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस पलटने के बाद दो पेड़ों के बीच जाकर फंस गई. यात्रियों से बात करने पर पता चला कि रात के समय ड्राइवर काफी तेज गति से इस बस को चला रहा था. बस पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.''
किसने पहुंचाई राहत : बस पलटने की जानकारी जैसे ही पास के गांव वालों को लगी. सभी तेजी से बस की ओर बढ़े और राहत कार्य शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कई यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया था.
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद से आ रही बस बिलासपुर में पोल से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री
पहले भी बस का हो चुका है एक्सीडेंट : ये कोई पहला मामला नहीं है जब नरेश ट्रेवल्स की बस (Naresh bus crashed) दुर्घटना की शिकार हुई हो. इसी महीने की तीन तारीख को नरेश बस के ड्राइवर ने एक मिनी ट्रक से भिड़ंत करा दी थी. इस हादसे में भी कई यात्रियों को गंभीर चोट लगी थी. लेकिन हादसे के बाद भी ड्राइवर ने सबक नहीं लिया.अब एक बार फिर इसी रास्ते पर बस के ड्राइवर की गलती से कई यात्रियों की जान पर बन आई.