गौरेला पेंड्रा मरवाहीः छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव (chhattisgarh three tier panchayat by election) को लेकर गौरेला पेंड्रा मारवाही में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct in Bilaspur) लागू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता के सहारे पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जिले में 17 पंच और 4 सरपंच का चुनाव होना है. मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
बिलासपुर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव का बिगुल बजने के बाद गौरेला पेंड्रा मारवाही में तैयारियों की जानकारी जिला प्रशासन ने दी. एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना गौरेला के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता रखा गया. इसमें जिले के अतिरिक्त कलेक्टर पी यू उइके ने त्रिवर्षीय पंचायत उप चुनाव के बारे में बताया.
अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि गौरेला ब्लॉक से गोरखपुर, साल्हेघोरी, पंडरीपानी और ठाड़पथरा ग्राम पंचायत के अलावा पेण्ड्रा में एक मात्र बंधी ग्राम पंचायत में उपचुनाव होगा. गौरेला से चार, पेण्ड्रा से एक और मरवाही से 15 पंचायतों में मतदान होना है. जिले में 13 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है. इनमें गौरेला ब्लॉक से 6 और मरवाही ब्लॉक से 7 ग्राम पंचायतों में उप निर्वाचन होगा.
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का शेड्यूल
- नामांकन: 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक नामांकन दाखिल होगा.
- स्क्रूटनी: 4 जनवरी से स्क्रूटनी होगी.
- नाम वापसी: 6 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी.
- मतदान: 20 जनवरी को मतदान होगा.
- मतगणना: 20 जनवरी को ही मतगणना की जाएगी.
- कुल मतदाता: पंचायत चुनाव में कुल 18 लाख 57 हजार 235 मतदाता हिस्सा लेंगे.
- मतदान का समय: सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे.
- मतपत्र के जरिए चुनाव कराए जाएंगे, गैर दलीय आधार पर चुनाव होंगे. चुनाव वाली जगहों में आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है.