गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सब्जियों की खेती के साथ गांजे की खेती करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 350 गांजे के पौधे भी जब्त किए गए हैं. जब्त गांजे की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. Marwahi police arrests accused for cultivating hemp
भुट्टे के खेत में गांजा के पौधे: पूरा मामला मरवाही थानाक्षेत्र के बदरोड़ी गांव का है. जहा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बदरोड़ी के कुतलगड़ई बांधा किनारे गांव के रहने वाले बाबूलाल चिचमा व्यापक भिंडी और भुट्टा की बाड़ी में छिपाकर गांजा की खेती कर रहा है. जिसके बाद मरवाही थाने ने टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई करने मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस ने खेतों में जाकर देखा तो बाबूलाल भुट्टा बाड़ी में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती कर रहा था.
गौरेला में गांजा तस्कर गिरफ्तार
2 लाख रुपये के गांजा के पौधे जब्त: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही नारकोटिक्स एक्ट के तहत भुट्टा बाड़ी से छोटे बड़े गांजा के कुल 350 पौधे जब्त किए. जब्त गांजे के पौधों का कुल वजन 38.2 किलो है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.