रायपुर: बिलासपुर से कटनी तक पिछले 1 महीने से तीसरी लाइन का काम (Line connectivity work in Bilaspur) किया जा रहा है. ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना सही समय पर नहीं मिल रही है. कई यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन रद्द होने की जानकारी मिल रही है. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को वापस घर लौटना पड़ रहा है.
रद्द होने वाली गाड़ियां
• दिनांक 6 , 8 एवं 13 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 7 , 9 एवं 14 फरवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 4 , 8 और 11 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 5, 9 और 11 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 9 और 11 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 6 , 11 और 13 फरवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• दिनांक 10 फरवरी 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
कोरबा में SECR जोन के जीएम: हसदेव को रोज चलाने का प्रस्ताव भेजा, कोरबा की मॉनिटरिंग पीएमओ स्तर से
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही
- गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी
- गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी
- गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी
- गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.
- गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी.