ETV Bharat / city

जब्त इमारती लकड़ी छिपाकर रख विभाग को भेजा गलत आंकड़ा, SI और ASI निलंबित - बिलासपुर एसपी

बिलासपुर में जब्त लकड़ी को अपने घर छिपाकर रखने और वन विभाग को गलत आंकड़ा भेजने पर कोटा थाना के SI और ASI को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

Kota Police Station Bilaspur
कोटा थाना बिलासपुर
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:32 PM IST

बिलासपुर: कोटा थाना के एसआई और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. जब्त इमारती लकड़ी को घर पर छिपाने के आरोप में एसपी ने दोनों पुलिसकर्मयों को फटकार लगाते हुए निलंबित कर दिया. SI और ASI ने लमकेना से बरामद इमारती लकड़ी को छिपाकर कम संख्या में वन विभाग को लकड़ी सौंपा था.

2 दिन पहले कोटा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय स्टाफ के साथ अवैध लकड़ी रखने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई की थी. लमकेना में 5 ग्रामीणों के घरों में दबिश देकर 5 आरा मशीन सहित 5 लाख की इमारती लकड़ी पुलिस ने बरामद की थी. कोटा थाना के एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे ने बड़ी संख्या में इमारती लकड़ी छिपाकर कम मात्रा में लकड़ी का गोला वन विभाग को सौंपा था.

पढ़ें- दुर्ग: शराब नहीं देने पर कर्मचारी से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

SI और ASI निलंबित

जब्त इमारती लकड़ी को छिपाने की शिकायत पर आईपीएस राय ने मिलन सिंह और संतोष पात्रे के शासकीय मकान में छिपाई गई लकड़ी बरामद की. पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारी के सौंपे गए उत्तरदायित्व का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाह न कर गलत जानकारी देने पर एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे को निलंबित कर दिया है.

बिलासपुर: कोटा थाना के एसआई और एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. जब्त इमारती लकड़ी को घर पर छिपाने के आरोप में एसपी ने दोनों पुलिसकर्मयों को फटकार लगाते हुए निलंबित कर दिया. SI और ASI ने लमकेना से बरामद इमारती लकड़ी को छिपाकर कम संख्या में वन विभाग को लकड़ी सौंपा था.

2 दिन पहले कोटा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय स्टाफ के साथ अवैध लकड़ी रखने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई की थी. लमकेना में 5 ग्रामीणों के घरों में दबिश देकर 5 आरा मशीन सहित 5 लाख की इमारती लकड़ी पुलिस ने बरामद की थी. कोटा थाना के एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे ने बड़ी संख्या में इमारती लकड़ी छिपाकर कम मात्रा में लकड़ी का गोला वन विभाग को सौंपा था.

पढ़ें- दुर्ग: शराब नहीं देने पर कर्मचारी से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

SI और ASI निलंबित

जब्त इमारती लकड़ी को छिपाने की शिकायत पर आईपीएस राय ने मिलन सिंह और संतोष पात्रे के शासकीय मकान में छिपाई गई लकड़ी बरामद की. पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारी के सौंपे गए उत्तरदायित्व का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वाह न कर गलत जानकारी देने पर एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे को निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.