ETV Bharat / city

बिलासपुर धान खरीदी 2021: बिलासपुर में अवैध धान और पीडीएस का चना जब्त, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले प्रशासन की कार्रवाई - सार्वजनिक वितरण प्रणाली

छत्तीसगढ़ में खरीदी (Paddy purchased in Chhattisgarh) से पहले धान कालाबाजारी और जमाखोरी (Paddy black marketing hoarding) के खिलाफ मुहिम (Campaign against black marketing and hoarding) के तहत छापेमारी चल रही है. पेण्ड्रा इलाके के गल्ला व्यापारी के यहां प्रशासनिक दबिश में 461 बोरी धान और बड़ी मात्रा में चना जब्त (461 sacks of paddy and large quantity of gram seized in administrative raid) किया गया.

Illegal paddy and PDS gram seized in Bilaspur
बिलासपुर में अवैध धान और पीडीएस का चना जब्त
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:11 PM IST

बिलासपुरः धान खरीदी से पहले कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने मुहिम छेड़ दिया है. पेण्ड्रा इलाके के गल्ला व्यापारी के यहां दबिश देकर 461 बोरी धान जब्त किया गया. इसी के साथ भारी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के चने भी बरामद किए गए हैं. धान और चना जब्त कर लिया (Paddy and gram confiscated) गया है. साथ ही प्रशासन ने गोदाम भी सील कर दिया है. इस कार्रवाई से जमाखोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: धान खरीदी केंद्र हटाने पर कांग्रेसियों में उबाल, कहा-किसानों को संकट में डालने की साजिश

एक ही कारोबारी के यहां बड़ी कार्रवाई

एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Purchase of paddy on support price in Chhattisgarh) शुरू होने जा रही है. इसी के तहत प्रशासनिक स्तर पर छापेमारी भी शुरू हो गई है. मुखबिरों की सूचना पर एसडीएम पेण्ड्रा रोड ने बचारवार रोड स्थित अजय विजय गुप्ता के घर और गोदाम पर दबिश दी. 461 बोरी धान जब्त किया.

गोदाम से काफी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली चना भी मिला. कारोबारी किसी प्रकार का अभिलेख पेश नहीं कर पाया. धान और चना जब्त करके कोटवार को सौंप दिया गया. साथ ही गोदाम को भी सील कर दिया गया.

बिलासपुरः धान खरीदी से पहले कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने मुहिम छेड़ दिया है. पेण्ड्रा इलाके के गल्ला व्यापारी के यहां दबिश देकर 461 बोरी धान जब्त किया गया. इसी के साथ भारी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के चने भी बरामद किए गए हैं. धान और चना जब्त कर लिया (Paddy and gram confiscated) गया है. साथ ही प्रशासन ने गोदाम भी सील कर दिया है. इस कार्रवाई से जमाखोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: धान खरीदी केंद्र हटाने पर कांग्रेसियों में उबाल, कहा-किसानों को संकट में डालने की साजिश

एक ही कारोबारी के यहां बड़ी कार्रवाई

एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Purchase of paddy on support price in Chhattisgarh) शुरू होने जा रही है. इसी के तहत प्रशासनिक स्तर पर छापेमारी भी शुरू हो गई है. मुखबिरों की सूचना पर एसडीएम पेण्ड्रा रोड ने बचारवार रोड स्थित अजय विजय गुप्ता के घर और गोदाम पर दबिश दी. 461 बोरी धान जब्त किया.

गोदाम से काफी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली चना भी मिला. कारोबारी किसी प्रकार का अभिलेख पेश नहीं कर पाया. धान और चना जब्त करके कोटवार को सौंप दिया गया. साथ ही गोदाम को भी सील कर दिया गया.

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.