ETV Bharat / city

मार्च में हो जाएगा पैसा लैप्स, नए कार्यों की तुरंत दें अनुमति: रोहतगी - सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी

Hearing in Chhattisgarh court in matter of smart city companies: स्मार्ट सिटी कंपनियों के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

Hearing in Chhattisgarh highcourt in matter of smart city companies
स्मार्ट सिटी कंपनियों के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 3:17 PM IST

बिलासपुर: स्मार्ट सिटी कंपनियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से नए प्रोजेक्ट को तुरंत अनुमति देने की मांग की है. अन्यथा 31 मार्च के बाद केंद्र सरकार पैसा वापस ले लेगी. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सामान्य सभा और मेयर इन काउंसिल से अनुमति लें तो कोई आपत्ति नहीं है. इस मामले में अन्य पक्ष की सुनवाई शुक्रवार को भी होगी.

रायपुर, बिलासपुर नगर निगम की निर्वाचित संस्थाओं के अधिकारों को हड़प कर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कार्य करने के आरोप के मामले में पेश जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi Senior Advocate of Supreme Court) ने नए प्रोजेक्ट को अनुमति देने की मांग की और याचिका खारिज करने को कहा है. मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि अधिवक्ता विनय दुबे द्वारा लगाई गई यह जनहित याचिका चलने योग्य नहीं है. क्योंकि इसमें निर्वाचित व्यक्तियों को स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल करने की मांग की गई है. जबकि ऐसी मांग वे स्वयं याचिका लगाकर कर सकते हैं. इसके साथ ही रोहतगी ने सभी स्मार्ट सिटी कार्यों को जनहित में बताया और कहा कि कार्यों के लिए तुरंत अनुमति दी जाए क्योंकि 31 मार्च के बाद केंद्र सरकार यह पैसे वापस ले लेगी.

हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश में तब्दील करने को लेकर हाई कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई

इसके जवाब में याचिकाकर्ता के वकील सुदीप श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि प्रकरण इतना सामान्य नहीं है जिस तरह से वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मेयर इन काउंसिल शहर सरकार की कैबिनेट होती है. अगर आज इसके अधिकार कंपनी द्वारा उपयोग किए जाने की अनुमति दी जाएगी तो कल को राज्य व केंद्र सरकार के कैबिनेट की शक्तियां भी किसी सरकारी कंपनी के हवाले की जा सकती है. यह व्यवस्था भारतीय संविधान के मूल आधार प्रजातांत्रिक सरकार का खुला उल्लंघन है. बहस में आगे बताया गया कि केंद्र सरकार के शपथ पत्र में स्वयं यह बात स्वीकार की गई है कि स्मार्ट सिटी कंपनी वही प्रोजेक्ट ले सकती है जो नगर निगम उसे करने के लिए कहे. इसी तरह नगर निगम 50% मालिक होने के कारण बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में 50% शक्ति रखने का अधिकारी है.

बिलासपुर: स्मार्ट सिटी कंपनियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से नए प्रोजेक्ट को तुरंत अनुमति देने की मांग की है. अन्यथा 31 मार्च के बाद केंद्र सरकार पैसा वापस ले लेगी. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सामान्य सभा और मेयर इन काउंसिल से अनुमति लें तो कोई आपत्ति नहीं है. इस मामले में अन्य पक्ष की सुनवाई शुक्रवार को भी होगी.

रायपुर, बिलासपुर नगर निगम की निर्वाचित संस्थाओं के अधिकारों को हड़प कर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा कार्य करने के आरोप के मामले में पेश जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi Senior Advocate of Supreme Court) ने नए प्रोजेक्ट को अनुमति देने की मांग की और याचिका खारिज करने को कहा है. मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि अधिवक्ता विनय दुबे द्वारा लगाई गई यह जनहित याचिका चलने योग्य नहीं है. क्योंकि इसमें निर्वाचित व्यक्तियों को स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल करने की मांग की गई है. जबकि ऐसी मांग वे स्वयं याचिका लगाकर कर सकते हैं. इसके साथ ही रोहतगी ने सभी स्मार्ट सिटी कार्यों को जनहित में बताया और कहा कि कार्यों के लिए तुरंत अनुमति दी जाए क्योंकि 31 मार्च के बाद केंद्र सरकार यह पैसे वापस ले लेगी.

हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश में तब्दील करने को लेकर हाई कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई

इसके जवाब में याचिकाकर्ता के वकील सुदीप श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि प्रकरण इतना सामान्य नहीं है जिस तरह से वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मेयर इन काउंसिल शहर सरकार की कैबिनेट होती है. अगर आज इसके अधिकार कंपनी द्वारा उपयोग किए जाने की अनुमति दी जाएगी तो कल को राज्य व केंद्र सरकार के कैबिनेट की शक्तियां भी किसी सरकारी कंपनी के हवाले की जा सकती है. यह व्यवस्था भारतीय संविधान के मूल आधार प्रजातांत्रिक सरकार का खुला उल्लंघन है. बहस में आगे बताया गया कि केंद्र सरकार के शपथ पत्र में स्वयं यह बात स्वीकार की गई है कि स्मार्ट सिटी कंपनी वही प्रोजेक्ट ले सकती है जो नगर निगम उसे करने के लिए कहे. इसी तरह नगर निगम 50% मालिक होने के कारण बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में 50% शक्ति रखने का अधिकारी है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 3:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.