ETV Bharat / city

मुट्ठी भर मुआवजे से नहीं चलती भूमिहीन आदिवासियों की जिंदगी: राज्यपाल - landless poor

बिलासपुर में प्रदेश की राज्यपाल (Governor) अनुसूइय्या उइके ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) के बाद भूमि हीन गरीबों के साथ बड़ी संवेदना व्यक्त (express condolences) की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरे देश भर में एक नियम बनाने के लिए हमने पीएम से बात की है.

Governor Anusuiya Uikey
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भूमिहीन आदिवासियों की समस्या पर पीएम से की बात
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:42 PM IST

बिलासपुरः आदिवासियों की जमीन (tribal land) से करोड़ों का फायदा कंपनियां लेती हैं. यह जमीन आदिवासियों को फिर वापस नहीं दी जाती. मुआवजा से जिंदगियां नहीं चलतीं. ये बातें बिलासपुर में राज्यपाल अनुसूइय्या उइके ने कही. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण पर आंदोलन और विरोध (movement and protest) को लेकर क्या हमने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भूमिहीन आदिवासियों की समस्या पर पीएम से की बात

जवाब यह है कि जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा तो दिया जाता है लेकिन इस मुआवजे से गरीबों की पूरी जिंदगी नहीं चलती. उन्होंने कहा कि आदिवासी ट्राइबल में रहता है और उसकी वही रोजी-रोटी होती है. वह ना तो पढ़ा लिखा होता है और न ही स्किल होती है. ताकि वह वहां से हट कर कुछ नया कर सके. नौकरी कर सके. उसका परिवार बढ़ता है.

मोदी सरकार, राहुल गांधी के सच्चे सवालों से डरती है: गौरव वल्लभ

कंपनियों से मिलना चाहिए लाभांश

जिंदगियों की जिम्मेदारी बढ़ती है. ऐसे में उन्हें उनकी जमीन में खुलने वाली कंपनियों का कुछ लाभांश मिलना चाहिए. जिससे उसकी जिंदगी आसानी के साथ चल सके. राज्यपाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री से चर्चा की है. राज्यपाल ने बताया कि शायद अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम भी शुरू करा दिया है. अगर ऐसा हो गया कि आदिवासियों का जमीन जाने के बाद उन्हें रोजगार के साथ ही जिंदगी भर अपना और अपने परिवार का पेट पालने का माध्यम तैयार हो जाएगा. उनके साथ मेरी पूरी संवेदना है.

बिलासपुरः आदिवासियों की जमीन (tribal land) से करोड़ों का फायदा कंपनियां लेती हैं. यह जमीन आदिवासियों को फिर वापस नहीं दी जाती. मुआवजा से जिंदगियां नहीं चलतीं. ये बातें बिलासपुर में राज्यपाल अनुसूइय्या उइके ने कही. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण पर आंदोलन और विरोध (movement and protest) को लेकर क्या हमने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भूमिहीन आदिवासियों की समस्या पर पीएम से की बात

जवाब यह है कि जमीन अधिग्रहण कर मुआवजा तो दिया जाता है लेकिन इस मुआवजे से गरीबों की पूरी जिंदगी नहीं चलती. उन्होंने कहा कि आदिवासी ट्राइबल में रहता है और उसकी वही रोजी-रोटी होती है. वह ना तो पढ़ा लिखा होता है और न ही स्किल होती है. ताकि वह वहां से हट कर कुछ नया कर सके. नौकरी कर सके. उसका परिवार बढ़ता है.

मोदी सरकार, राहुल गांधी के सच्चे सवालों से डरती है: गौरव वल्लभ

कंपनियों से मिलना चाहिए लाभांश

जिंदगियों की जिम्मेदारी बढ़ती है. ऐसे में उन्हें उनकी जमीन में खुलने वाली कंपनियों का कुछ लाभांश मिलना चाहिए. जिससे उसकी जिंदगी आसानी के साथ चल सके. राज्यपाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री से चर्चा की है. राज्यपाल ने बताया कि शायद अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम भी शुरू करा दिया है. अगर ऐसा हो गया कि आदिवासियों का जमीन जाने के बाद उन्हें रोजगार के साथ ही जिंदगी भर अपना और अपने परिवार का पेट पालने का माध्यम तैयार हो जाएगा. उनके साथ मेरी पूरी संवेदना है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.