बिलासपुर: रायगढ़ और बिलासपुर जिले के थानों में जब्त हुए गांजा और कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप को पुलिस ने शनिवार को नष्ट किया. बिलासपुर के सिलपहरी के फैक्ट्री के भट्टी में जब्त गांजा को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी जलाया गया. पुलिस ने कुल 99 प्रकरणों में 19 क्विंटल 48 किलो 325 ग्राम गांजा और 413 नग कफ सिरप का नष्टीकरण किया.
बिलासपुर रेंज के बिलासपुर, रायगढ़ जिले के थानों मे पिछले कई सालों से सैकड़ो किलो जब्त गांजा रखा हुआ था. मामले में कोर्ट ने चल रहा केस खत्म होने के बाद भी गांजा का नष्टीकरण नहीं हुआ था. बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने कोर्ट के निर्देश के बाद रेंज के सभी जिलों के थानों में रखे मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए बिलासपुर रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय समिति का गठन किया . समिति के द्वारा बिलासपुर व रायगढ़ ज़िले के नष्टीकरण योग्य 99 प्रकरणों में धारा 20-B NDPS Act में जब्त गांजा 19 क्विंटल 48 किलो 325 ग्राम गांजा और 413 नग कफ सिरप का नष्टीकरण किया गया.
गिरफ्त में आया गांजा तस्कर, जानिए कितने का माल बरामद ?
एक साल में 84 क्विंटल गांजा किया गया नष्ट: बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के थानों में रखे कई साल से रखे गांजा को नष्ट किया जा रहा है. रेंज में पिछले एक साल में 84 क्विंटल जब्त गांजा को नष्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी एक माह तक रेंज के विभन्न जिले के गांजा का नष्टीकरण का काम चलेगा. कोर्ट के निर्देश पर बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के थानों में सालों से पड़े गांजा को नष्ट किया जा रहा है. जिन मामलों में कोर्ट का निराकरण हो चुका है, उन मामलों में पकड़े गए गांजा को नष्ट किया जा रहा है.