बिलासपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भ्रामक प्रचार को लेकर बिलासपुर में पहली एफआईआर दर्ज की गई है.भाजपा से जुड़े राज्यवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, डॉ भोला सिंह, कमलेश सैनी और मेजर सुरेंद्र पुनिया के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया (FIR against BJP MPs for campaigning against Rahul Gandhi) है. कांग्रेस नेता और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 505 के तहत केस दर्ज किया है.
कहां हुई शिकायत : सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद नायक सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि "कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म में भ्रामक जानकारी प्रसारित किया जा रहा है. बिना तथ्यों की जांच किए भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधि इसे प्रसारित करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर भाजपा से जुड़े राज्यवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, डॉ भोला सिंह, कमलेश सैनी और मेजर सुरेंद्र पुनिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई (Congress leader of Bilaspur Pramod Nayak lodged FIR) है.'' जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 505, बिना तथ्यों की जांच किए किसी सूचना को प्रसारित करने को लेकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की (Bilaspur Civil Line Police filed a nominated report) है.
क्यों हुई शिकायत : शिकायतकर्ता और कांग्रेस नेताओं ने बताया कि '' भाजपा लगातार फेक काम कर रही है. राहुल गांधी के वायनाड के ऑफिस में हमला, तोड़फोड़ हुआ. जिसके बाद स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, वामपंथी दल के छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की (BJP accused of spreading fake news in Bilaspur) गई. जिसे लेकर राहुल गांधी ने कहा, वे बच्चे हैं उन्हें माफ करता हूं. इस घटना को उदयपुर की घटना से जोड़कर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर सहित अन्य सांसद सोशल मीडिया में चला रहे हैं. वायरल कर रहे हैं. जिससे जनता में भ्रम पैदा हो रहा है. पूरे देश में इसे लेकर कांग्रेस एफआईआर दर्ज करा रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर में भी एफआईआर दर्ज कराया गया है. कांग्रेसियों ने भाजपा के फेंक न्यूज की निन्दा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.