गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र में बुजुर्ग के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में मृतक के बेटे को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया "आरोपी बेटे के अनुसार उसके पिता उसके परिवार के लोगों को ध्यान नहीं देते थे जबकि उसके छोटे भाई के परिवार के लोगों पर ज्यादा ख्याल रखते थे. संपत्ति बंटवारा में भी पक्षपात किया गया. जिसे लेकर वो अपने पिता से रंजिश रखता था. इसी बात को लेकर उसने मौका पाकर अपने पिता की हत्या कर दी."
छोटे भाई और उसके परिवार का ज्यादा ध्यान रखते थे पिता: मामला मरवाही थाना क्षेत्र के बहुटाडोल पथर्री गांव का है. जहां गांव के सरपंच ने मरवाही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का हरदीन वाकरे का शव सोन नदी एनिकट के पास पड़ा हुआ है. जिसके बांये पैर और सिर के पीछे गले में धारदार हथियार से मारने का निशान है. काफी खून बह गया है. जांच के दौरान पता चला कि 6 अगस्त को मृतक के दोनों बेटों के बीच मुर्गा खाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान मृतक के बड़े बेटे आरोपी कृपाल सिंह ने अपने पिता से झगड़ा भी किया था.
Marwahi Crime News: मरवाही में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, हिरासत में बेटा
बेटे ने टंगिया से मारकर की पिता की हत्या: इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने कृपाल सिंह से पूछताछ शुरू की. शुरू में तो उसने किसी भी तरह के विवाद से इंकार कर दिया लेकिन बाद में पुलिस के कड़ाई से पूछने पर हत्या की बात स्वीकार ली. आरोपी ने बताया " पिताजी छोटे भाई मोहन सिंह और उसके परिवार का ज्यादा ध्यान रखते थे. मोहन को अपने पास रखकर उसे संपत्ति में ज्यादा हिस्सा दिया. मलगा कोयला खदान में काम का पांच लाख रुपये मिला था. वो पूरे पैसे भी छोटे भाई को ही दिए. घटना वाले दिन शनिवार को मां खेत में रोपा लगाने गई थी. पिता अकेले एनिकट में बैठा था. मौका देखकर टंगिया से मार दिया."
फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. हत्या में प्रयोग किया गया टंगिया भी जब्त कर लिया गया है.