ETV Bharat / city

बारिश के मौसम में जमीन पर सोने से पहले पढ़ें ये खबर - Incident of snakebite in Newri Navapara village of Gaurela

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बारिश के मौसम में सांप कांटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसी एक घटना में पिता और उसकी बेटी की मौत हो गई (father daughter dies of snakebite in gourela)है.

father daughter dies of snakebite in gourela
गौरेला में सर्पदंश से पिता पुत्री की मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 3:43 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बरसात के शुरू होते ही सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. बात करे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की तो मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई (snakebite incident in gourela) है. भीषण गर्मी के बाद बारिश के बाद जहरीले कीड़े मकोड़े के साथ सांप भी बिल से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे ही एक जहरीले सांप के काटने से गौरेला ब्लॉक के नेवरी नवापारा में घटना घटी है. जिसमे पिता और उसकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई है.

गौरेला में सर्पदंश से पिता पुत्री की मौत

कहां की है घटना : गौरेला के नेवरी नवापारा गांव (Incident of snakebite in Newri Navapara village of Gaurela) में रहने वाले राय सिंह पेशे से किसान था . बुधवार शाम रोज की तरह खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर ही बिस्तर बिछाकर अपनी 12 साल की बेटी साधना के साथ सो गया. रात में अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी उसी दौरान एक सांप कमरे में अंदर आ गया. इसी दौरान सांप ने सो रहे बाप और बेटी को काट (Snake bites father and daughter sleeping in the ground) लिया. सांप काटने का अहसास होने के बाद दोनों उठे और परिजनों को जगाया.


ये भी पढ़ें - सांप के काटने से रुकने लगी थीं सांसें, डॉक्टरों ने 24 इंजेक्शन देकर बचाई जान

अस्पताल में मौत : धीरे- धीरे राय सिंह और साधना दोनों अचेत होने लगे. परिजनों ने दोनों को आननफानन में गौरेला के जिला अस्पताल लाया. जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा (father daughter dies of snakebite in gourela) है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बरसात के शुरू होते ही सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. बात करे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की तो मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई (snakebite incident in gourela) है. भीषण गर्मी के बाद बारिश के बाद जहरीले कीड़े मकोड़े के साथ सांप भी बिल से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे ही एक जहरीले सांप के काटने से गौरेला ब्लॉक के नेवरी नवापारा में घटना घटी है. जिसमे पिता और उसकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई है.

गौरेला में सर्पदंश से पिता पुत्री की मौत

कहां की है घटना : गौरेला के नेवरी नवापारा गांव (Incident of snakebite in Newri Navapara village of Gaurela) में रहने वाले राय सिंह पेशे से किसान था . बुधवार शाम रोज की तरह खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर ही बिस्तर बिछाकर अपनी 12 साल की बेटी साधना के साथ सो गया. रात में अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी उसी दौरान एक सांप कमरे में अंदर आ गया. इसी दौरान सांप ने सो रहे बाप और बेटी को काट (Snake bites father and daughter sleeping in the ground) लिया. सांप काटने का अहसास होने के बाद दोनों उठे और परिजनों को जगाया.


ये भी पढ़ें - सांप के काटने से रुकने लगी थीं सांसें, डॉक्टरों ने 24 इंजेक्शन देकर बचाई जान

अस्पताल में मौत : धीरे- धीरे राय सिंह और साधना दोनों अचेत होने लगे. परिजनों ने दोनों को आननफानन में गौरेला के जिला अस्पताल लाया. जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा (father daughter dies of snakebite in gourela) है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 3:43 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.