ETV Bharat / city

आरक्षक की हो रही खूब तारीफ, अपने खर्च पर भूखे परिवार को दिया राशन

बिलासपुर में खाकी वर्दी का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती में पहुंचकर आरक्षक ने भूखे परिवार को अपने खर्च पर राशन उपलब्ध कराया है. मदद पाकर पूरे परिवार ने आरक्षक को तहेदिल से धन्यवाद दिया.

dial 112 constable gave ration to hungry family at his expense in bilaspur
आरक्षक ने भूखे परिवार को पहुंचाया राशन
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:19 AM IST

बिलासपुर: कोरोना के कहर के बीच शासन-प्रशासन और आम जन सभी अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हैं. खाकी वर्दी वालों को लेकर अब आम लोगों की मानसिकता भी बदल रही है. लोग अब उनसे डर नहीं रहे, बल्कि अपना हमदर्द समझ रहे हैं.

dial 112 constable gave ration to hungry family at his expense in bilaspur
भूखे परिवार को आरक्षक ने दिया राशन

ऐसा ही नजारा महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती में देखने को मिला. जैसे ही डायल 112 तोरवा सेंटर से सूचना आरक्षक सूर्यकांत राठौर और चालक को मिली, दोनों मिनी बस्ती पहुंच गए. जहां उन्हें एक व्यक्ति ने बताया कि वो मजदूरी का काम करता है और इन दिनों उनकी हालत बेहद खराब है, राशन कार्ड नहीं है और खाने के लिए राशन भी नहीं है. तीन छोटे बच्चे और पूरा परिवार भूखा है. ये सुनते ही आरक्षक सूर्यकांत राठौर ने अपने खर्च पर व्यक्ति को 20 किलो चावल, 2 किलो दाल और सब्जियां खरीदकर दीं. मदद पाकर परिवारवालों ने राहत की सांस ली और पूरे परिवार ने आरक्षक को तहेदिल से धन्यवाद दिया.

dial 112 constable gave ration to hungry family at his expense in bilaspur
राशन लेकर पहुंचे आरक्षक सूर्यकांत राठौर

बिलासपुर: कोरोना के कहर के बीच शासन-प्रशासन और आम जन सभी अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हैं. खाकी वर्दी वालों को लेकर अब आम लोगों की मानसिकता भी बदल रही है. लोग अब उनसे डर नहीं रहे, बल्कि अपना हमदर्द समझ रहे हैं.

dial 112 constable gave ration to hungry family at his expense in bilaspur
भूखे परिवार को आरक्षक ने दिया राशन

ऐसा ही नजारा महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती में देखने को मिला. जैसे ही डायल 112 तोरवा सेंटर से सूचना आरक्षक सूर्यकांत राठौर और चालक को मिली, दोनों मिनी बस्ती पहुंच गए. जहां उन्हें एक व्यक्ति ने बताया कि वो मजदूरी का काम करता है और इन दिनों उनकी हालत बेहद खराब है, राशन कार्ड नहीं है और खाने के लिए राशन भी नहीं है. तीन छोटे बच्चे और पूरा परिवार भूखा है. ये सुनते ही आरक्षक सूर्यकांत राठौर ने अपने खर्च पर व्यक्ति को 20 किलो चावल, 2 किलो दाल और सब्जियां खरीदकर दीं. मदद पाकर परिवारवालों ने राहत की सांस ली और पूरे परिवार ने आरक्षक को तहेदिल से धन्यवाद दिया.

dial 112 constable gave ration to hungry family at his expense in bilaspur
राशन लेकर पहुंचे आरक्षक सूर्यकांत राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.