बिलासपुर: कोरोना के कहर के बीच शासन-प्रशासन और आम जन सभी अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद में जुटे हैं. खाकी वर्दी वालों को लेकर अब आम लोगों की मानसिकता भी बदल रही है. लोग अब उनसे डर नहीं रहे, बल्कि अपना हमदर्द समझ रहे हैं.
ऐसा ही नजारा महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती में देखने को मिला. जैसे ही डायल 112 तोरवा सेंटर से सूचना आरक्षक सूर्यकांत राठौर और चालक को मिली, दोनों मिनी बस्ती पहुंच गए. जहां उन्हें एक व्यक्ति ने बताया कि वो मजदूरी का काम करता है और इन दिनों उनकी हालत बेहद खराब है, राशन कार्ड नहीं है और खाने के लिए राशन भी नहीं है. तीन छोटे बच्चे और पूरा परिवार भूखा है. ये सुनते ही आरक्षक सूर्यकांत राठौर ने अपने खर्च पर व्यक्ति को 20 किलो चावल, 2 किलो दाल और सब्जियां खरीदकर दीं. मदद पाकर परिवारवालों ने राहत की सांस ली और पूरे परिवार ने आरक्षक को तहेदिल से धन्यवाद दिया.