ETV Bharat / city

शर्मसार: शव वाहन तक नसीब नहीं, ऑटो में लेकर गए शव - गौरेला पेंड्रा मरवाही न्यूज

Dead bodies carried on auto in Pendra गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मानवता को शर्मसार किये जाने का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक हादसे में मजदूर की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन नहीं मिला. मजबूरन शव को ऑटो में नीचे लिटाकर पहले शासकीय अस्पताल और फिर उसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी लाया गया.

dead bodies carried on auto in Pendra
पेंड्रा में ऑटो में लेकर गए शव
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:23 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यह पेंड्रा थाना क्षेत्र का मामला है. बुधवार दोपहर को नीरज मरावी एक घर में कच्ची दीवार तोड़ रहा था. इसी दौरान दीवार में दबकर उसकी मौत हो गई. आसपास के लोग और परिजन ने घटना की सूचना तत्काल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस को दी.112 और संजीवनी प्रेस मौके पर पहुंची भी लेकिन युवक की मौत होने के कारण शव को गाड़ी में रखने से इनकार कर दिया. Dead bodies carried on auto in Pendra

पेंड्रा में परिजन ऑटो में शव ले जाने मजबूर

ऑटो में लेकर गए शव: परिजनों के सामने शव को अस्पताल और पोस्टमार्टम करवाने की चिंता होने लगी, तब परिजन और ग्रामीण शव को ऑटो में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा लेकर पहुंचे. रात भर शव पेंड्रा अस्पताल में रखा गया. सुबह होने के साथ परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी ले जाने के लिए अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन वहां पर शव वाहन की व्यवस्था नहीं हुई. तो ऑटो से ही बिना कफन के ही मृतक के परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई. गरीब परिजनों ने 1500 रुपए में ऑटो किराए पर किया. gorela pendra marwahi news

परिजन शव को लेकर इंदिरा गार्डन स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. हद तो तब हो गई जब पोस्टमॉर्टम हाउस में शव लेकर परिजन ऑटो में पहुंचे, तो यहां स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराई गई. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. बुधवार सुबह से परिजन परेशान होते रहे. आखिरकार बुधवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम हो सका. Pendra Police Station Area

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप, बिलासपुर में कई बच्चे बीमार

जांच में जुटी पुलिस: पेंड्रा पुलिस सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. एसडीएम पेंड्रा रोड ने कहा है कि ''पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'' उन्होंने पोस्टमॉर्टम में हुई देरी को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है.

तीन दिन पहले ही प्रदेश के मुखिया ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि "अस्पताल से कोई भी शव बिना शव वाहन के परिजनों को नहीं सौंपा जाना चाहिये." सीएम के निर्देश के बाद भी लापरवाही जारी है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यह पेंड्रा थाना क्षेत्र का मामला है. बुधवार दोपहर को नीरज मरावी एक घर में कच्ची दीवार तोड़ रहा था. इसी दौरान दीवार में दबकर उसकी मौत हो गई. आसपास के लोग और परिजन ने घटना की सूचना तत्काल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस को दी.112 और संजीवनी प्रेस मौके पर पहुंची भी लेकिन युवक की मौत होने के कारण शव को गाड़ी में रखने से इनकार कर दिया. Dead bodies carried on auto in Pendra

पेंड्रा में परिजन ऑटो में शव ले जाने मजबूर

ऑटो में लेकर गए शव: परिजनों के सामने शव को अस्पताल और पोस्टमार्टम करवाने की चिंता होने लगी, तब परिजन और ग्रामीण शव को ऑटो में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा लेकर पहुंचे. रात भर शव पेंड्रा अस्पताल में रखा गया. सुबह होने के साथ परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी ले जाने के लिए अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन वहां पर शव वाहन की व्यवस्था नहीं हुई. तो ऑटो से ही बिना कफन के ही मृतक के परिजनों को डेड बॉडी सौंप दी गई. गरीब परिजनों ने 1500 रुपए में ऑटो किराए पर किया. gorela pendra marwahi news

परिजन शव को लेकर इंदिरा गार्डन स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. हद तो तब हो गई जब पोस्टमॉर्टम हाउस में शव लेकर परिजन ऑटो में पहुंचे, तो यहां स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराई गई. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. बुधवार सुबह से परिजन परेशान होते रहे. आखिरकार बुधवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम हो सका. Pendra Police Station Area

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप, बिलासपुर में कई बच्चे बीमार

जांच में जुटी पुलिस: पेंड्रा पुलिस सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. एसडीएम पेंड्रा रोड ने कहा है कि ''पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं. जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'' उन्होंने पोस्टमॉर्टम में हुई देरी को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है.

तीन दिन पहले ही प्रदेश के मुखिया ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि "अस्पताल से कोई भी शव बिना शव वाहन के परिजनों को नहीं सौंपा जाना चाहिये." सीएम के निर्देश के बाद भी लापरवाही जारी है.

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.