ETV Bharat / city

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 6:50 PM IST

पेंड्रा में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. लापरवाही के साथ लोग खरीदारी करते नजर आए.

Crowd of gathered in market before lockdown in Gaurela-Pendra-Marwahi
बाजार में भीड़

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिले में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है. पेंड्रा बस स्टैंड के पास की मंडी में लापरवाही के साथ लोग सब्जियां खरीदते देखे. बाजार में कोविड के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. न तो किसी ने मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

बाजार में भीड़

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से लॉकडाउन

पेंड्रा जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. बाजार में पहले की ही तरह भीड़ जमा हो रही है. लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही की वजह से लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

एक ही दिन में मिले 85 नए पॉजिटिव मरीज

पिछले 24 घंटे में जिल में एक्टिव केस की संख्या 565 है. जिले में अब तक 2103 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1527 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. पेंड्रा में एक ही दिन में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 73 हो गई है. होम आइसोलेशन में 485 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिले में 14 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही बाजारों में लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है. पेंड्रा बस स्टैंड के पास की मंडी में लापरवाही के साथ लोग सब्जियां खरीदते देखे. बाजार में कोविड के नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. न तो किसी ने मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था.

बाजार में भीड़

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14 अप्रैल से लॉकडाउन

पेंड्रा जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. बाजार में पहले की ही तरह भीड़ जमा हो रही है. लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही की वजह से लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

एक ही दिन में मिले 85 नए पॉजिटिव मरीज

पिछले 24 घंटे में जिल में एक्टिव केस की संख्या 565 है. जिले में अब तक 2103 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1527 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. पेंड्रा में एक ही दिन में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 73 हो गई है. होम आइसोलेशन में 485 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.