बिलासपुरः बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र निवासी कांग्रेस सचिव के घर में डकैती के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पर साजिश रचने का आरोप लग गया है. इस संबंध में अलग-अलग तबके के लोगों ने एसपी को ज्ञापन दिया है.
रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का सोना बरामद
पिछले दिनों हुई थी लाखों की डकैती
कांग्रेस सचिव के घर में पिछले दिनों हुई लाखों की डकैती के मामले में गुरुवार को बिलासपुर सतनामी समाज ने एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कांग्रेस प्रवक्ता पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई. इसी मामले में पीड़ित कांग्रेस सचिव ने दो दिन पहले एसपी को ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन में कांग्रेस प्रवक्ता के हाथों साजिश रचने का आरोप लगाया था. सतनामी समाज ने एसएसपी को बताया कि इस मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश की लहर है.