बिलासपुर: सिम्स अस्पताल में बुधवार को हुई युवती की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर शिकायत कर सिम्स अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है. युवती की तबियत बिगड़ने और ऑक्सीजन नही लगाने से युवती की मौत होने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर बिलासपुर भाजपा ने जांच कर कारवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.cims management accused of negligence in treatment
परिजनों ने सिम्स प्रबंधन पर लगाया आरोप: बुधवार दोपहर कोनी थाना क्षेत्र की छोटी कोनी में रहने वाली रानू सोनवानी को पेट दर्द की शिकायत हुी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया. इलाज के दौरान पेट दर्द और तबियत खराब होने के कारण सांस लेने में रानू को तकलीफ होने लगी. युवती की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने वार्ड में मौजूद नर्स को ऑक्सीजन सपोर्ट लगाने और डॉक्टरों को इस संबंध में जानकारी देने की बात कही, लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट ना मिलने और वार्ड में डॉक्टर नहीं होने के कारण उसकी मौत होने का परिजनों ने आरोप लगाया है।.परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के दौरान अचानक रा नू की तबीयत खराब होने पर वार्ड में मौजूद नर्स को इस बात की जानकारी दी. लेकिन डॉक्टर को नहीं बुलाया गया. जिसकी वजह से 19 साल की रानू सोनवानी की मौत हो गई.
सूरजपुर में मामूली विवाद पर पति ने की पत्नी की हत्या
सिम्स के डॉक्टर का मरीज से दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल: कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें परसदा में रहने वाले राजकुमार के परिजनों से सिम्स अस्पताल के डॉक्टर ने दुर्व्यवहार किया था. अस्पताल में मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी और उनके परिजनों को मरीज़ को बाहर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर शिकायत: सिम्स अस्पताल में लगातार मरीजो के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राज्यपाल, कलेक्टर के नाम सिम्स के अधिकारियों को ज्ञापन दिया साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शिकायत भी की है।