ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट को जल्द मिलेंगे दो नए जज - छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट को दो जज मिलेंगे

राष्ट्रपति का आदेश जारी होते ही छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट को दो नए जज मिल जाएंगे. एक जज बार कोटे से और एक बेंच कोटे से होगा.

Chhattisgarh High Court will get two new judges
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 2:03 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court ) को बहुत जल्द दो और नए जज मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नाम को स्वीकृति दे दी है. इनमें बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत और बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी शामिल हैं. कॉलेजियम की एक सितंबर को हुई बैठक में नामों को अप्रूव किया गया. राष्ट्रपति से आदेश जारी होते ही जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फिर केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी होगी.

वर्तमान में बिलासपुर हाईकोर्ट (bilaspur highcourt) में अभी जजों की कमी है. चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत्त होने के साथ ही जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं. उनके पहले जस्टिस शरदचंद गुप्ता ने मार्च में सेवानिवृत्त होने के पहले ही इस्तीफा भेज दिया था. इससे पहले ही हाई कोर्ट ने तीन नए जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था. तब से नए जजों की नियुक्ति का इंतजार चल रहा था. हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ने से मामलों की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.

7 आईएएस अवार्डी अफसरों को हाइकोर्ट ने दी राहत, कैट के नए सिरे से डीपीसी के आदेश पर रोक

कोरोना काल की वजह से लंबित मामलों में बढ़ोतरी

जजों की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कोरोना काल के दौरान लंबित मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. स्थिति यह है कि अगस्त माह तक लंबित मामलों की संख्या 77 हजार 500 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान कोर्ट बंद होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की नियमित सुनवाई हो रही थी. वीडियो कांफ्रेसिंग से मामलों का निपटारा किया जा रहा था. दो नए जजों की नियुक्ति के बाद अब मामलों की पेंडेंसी कम होने की संभावना है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court ) को बहुत जल्द दो और नए जज मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नाम को स्वीकृति दे दी है. इनमें बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत और बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी शामिल हैं. कॉलेजियम की एक सितंबर को हुई बैठक में नामों को अप्रूव किया गया. राष्ट्रपति से आदेश जारी होते ही जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फिर केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी होगी.

वर्तमान में बिलासपुर हाईकोर्ट (bilaspur highcourt) में अभी जजों की कमी है. चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत्त होने के साथ ही जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं. उनके पहले जस्टिस शरदचंद गुप्ता ने मार्च में सेवानिवृत्त होने के पहले ही इस्तीफा भेज दिया था. इससे पहले ही हाई कोर्ट ने तीन नए जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था. तब से नए जजों की नियुक्ति का इंतजार चल रहा था. हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ने से मामलों की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.

7 आईएएस अवार्डी अफसरों को हाइकोर्ट ने दी राहत, कैट के नए सिरे से डीपीसी के आदेश पर रोक

कोरोना काल की वजह से लंबित मामलों में बढ़ोतरी

जजों की कमी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कोरोना काल के दौरान लंबित मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. स्थिति यह है कि अगस्त माह तक लंबित मामलों की संख्या 77 हजार 500 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान कोर्ट बंद होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की नियमित सुनवाई हो रही थी. वीडियो कांफ्रेसिंग से मामलों का निपटारा किया जा रहा था. दो नए जजों की नियुक्ति के बाद अब मामलों की पेंडेंसी कम होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.