ETV Bharat / city

संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को मारा चाकू, रॉड से फोड़ा सिर - बिलासपुर क्राइम न्यूज

property dispute in Bilaspur Collectorate बिलासपुर कलेक्ट्रेट में संपत्ति विवाद में भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. हालत ये हो गई है कलेक्टर परिसर में ही एक भाई ने दूसरे भाई का सिर फोड़ दिया साथ ही चाकू से भी वार कर दिया. खून से लथपथ पीड़ित Bloody clash between brothers in property dispute

Bloody clash between brothers in property dispute
बिलासपुर कलेक्ट्रेट में संपत्ति विवाद
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:50 PM IST

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों के बीच सम्पत्ति विवाद इतना बढ़ गया कि कलेक्ट्रेट के आस पास दोनों पक्षों में सिर फुटव्वल हो गया. एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर डंडे और चाकू से वार कर दिया. जिससे एक भाई का सिर फूट गया. कलेक्ट्रेट से लहुलुहान हालत में खुद बाइक चलाकर घायल अस्पताल गया. property dispute in Bilaspur Collectorate

संपत्ति विवाद में भाइयों में खूनी संघर्ष: खून से लथपथ घायल शेख शहजाद ने बताया कि " वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र जरहभाठा इमाम बाड़े के पास रहता है. पिछले दो माह से उनके परिवार में सम्पत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. भाई शेख मकसूद से संपत्ति का विवाद चल रहा है. यह विवाद न्यायालय में भी चल रहा है. वह और उसका परिवार न्यायालय में बयान देने पहुंचा था. हमारे घर में ताला लगा दिया है.इमामबाड़े में कब्जा कर दिया है. भाइयों को मार रहा है. बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. "

रायपुर पुलिस लाइन में हवलदार की संदिग्ध मौत

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बताया "दो पक्षों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष जिला कोर्ट गए थे. जहां उनके बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

बिलासपुर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों के बीच सम्पत्ति विवाद इतना बढ़ गया कि कलेक्ट्रेट के आस पास दोनों पक्षों में सिर फुटव्वल हो गया. एक भाई ने दूसरे भाई के सिर पर डंडे और चाकू से वार कर दिया. जिससे एक भाई का सिर फूट गया. कलेक्ट्रेट से लहुलुहान हालत में खुद बाइक चलाकर घायल अस्पताल गया. property dispute in Bilaspur Collectorate

संपत्ति विवाद में भाइयों में खूनी संघर्ष: खून से लथपथ घायल शेख शहजाद ने बताया कि " वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र जरहभाठा इमाम बाड़े के पास रहता है. पिछले दो माह से उनके परिवार में सम्पत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. भाई शेख मकसूद से संपत्ति का विवाद चल रहा है. यह विवाद न्यायालय में भी चल रहा है. वह और उसका परिवार न्यायालय में बयान देने पहुंचा था. हमारे घर में ताला लगा दिया है.इमामबाड़े में कब्जा कर दिया है. भाइयों को मार रहा है. बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. "

रायपुर पुलिस लाइन में हवलदार की संदिग्ध मौत

मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बताया "दो पक्षों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष जिला कोर्ट गए थे. जहां उनके बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.