ETV Bharat / city

बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया के बहाने भाजपा ने ठोकी चुनावी ताल

बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया का प्रकोप (Diarrhea outbreak in Tarbahar of Bilaspur) है. वार्ड 29 संजय गांधी नगर के तहत आने वाले मोहल्ले की समस्या को बीजेपी ने भुनाना शुरू कर दिया है. यहां पार्षद पद के लिए उप चुनाव (by-election for the post of councilor) हो रहा है. भाजपा इस वार्ड को कांग्रेस से छीन कर खुद कब्जा करना चाहती है. यही कारण है कि क्षेत्र में फैले डायरिया को बीजेपी मुद्दा बनाकर इस वार्ड में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की कोशिश में जुट गई है.

Diarrhea became an issue in Tarbahar of Bilaspur
बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया बना मुद्दा
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:31 PM IST

बिलासपुरः जिले के तारबाहर वार्ड 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी (BJP) इस वार्ड को कांग्रेस (Congress) से छीन कर खुद कब्जा करना चाहती है. यानी पिछले 40 साल से यहां कांग्रेस के पार्षद (Congress councilors) चुने जाते हैं और अब भाजपा की नजर इस वार्ड को अपना बनाने की है. यही कारण है कि क्षेत्र में फैले डायरिया को बीजेपी मुद्दा बनाकर इस वार्ड में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की कोशिश में जुट गई है.

बीजेपी ने बुधवार को वार्ड में डायरिया को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. नुक्कड़ सभा का आयोजन (street meeting organized) किया गया. नुक्कड़ सभा आयोजन के पहले नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर और भाजपा कार्यकर्ता वार्ड में घूम कर लोगों को डायरिया के फैलने का कारण, कांग्रेस के पार्षद के द्वारा काम नहीं कराए जाने की बात कह रहे थे.

बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया बना मुद्दा

कांग्रेस को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे. बीजेपी नेता यहां अपने उम्मीदवार राजेश रजक को लेकर पूरे वार्ड में दौरा करते रहे. लोगों को यहां की समस्याएं गिनाई और अपील की कि वह इस बार पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए यहां से बीजेपी के उम्मीदवार को जीत दिलाएं. नुक्कड़ सभा के माध्यम से बीजेपी ने वार्ड की एक-एक खामी मतदाताओं को बताया


बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया का प्रकोप, जलापूर्ति पाइप लाइन का नाली से कनेक्शन
मृतकों के लिए मुआवजा की मांग
भाजपा के पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि शहर के नालियों से पाइपलाइन बाहर करने के लिए वे टेंडर जारी कर दिए थे और इसमें काम शुरू भी हो जाता लेकिन बीजेपी की सरकार प्रदेश में नहीं रही और कांग्रेस की सरकार ने योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. यदि बीजेपी की सरकार होती तो आज यह समस्या नहीं होती. पूर्व महापौर किशोर राय ने निगम प्रशासन और सरकार से मांग की है कि डायरिया में मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और इससे पीड़ित लोगों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय.

इससे पीड़ित लोगों को जीवन चलाने और इलाज के लिए सहायता मिल सकेगा. वार्ड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर प्रचार शुरू कर दिया. वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं रही. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवार आज वार्ड में घूम कर पूर्व पार्षद के किए कार्यों और आने वाले समय में नई योजनाओं के विकास का दावा किया.

बिलासपुरः जिले के तारबाहर वार्ड 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी (BJP) इस वार्ड को कांग्रेस (Congress) से छीन कर खुद कब्जा करना चाहती है. यानी पिछले 40 साल से यहां कांग्रेस के पार्षद (Congress councilors) चुने जाते हैं और अब भाजपा की नजर इस वार्ड को अपना बनाने की है. यही कारण है कि क्षेत्र में फैले डायरिया को बीजेपी मुद्दा बनाकर इस वार्ड में अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने की कोशिश में जुट गई है.

बीजेपी ने बुधवार को वार्ड में डायरिया को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. नुक्कड़ सभा का आयोजन (street meeting organized) किया गया. नुक्कड़ सभा आयोजन के पहले नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर और भाजपा कार्यकर्ता वार्ड में घूम कर लोगों को डायरिया के फैलने का कारण, कांग्रेस के पार्षद के द्वारा काम नहीं कराए जाने की बात कह रहे थे.

बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया बना मुद्दा

कांग्रेस को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे थे. बीजेपी नेता यहां अपने उम्मीदवार राजेश रजक को लेकर पूरे वार्ड में दौरा करते रहे. लोगों को यहां की समस्याएं गिनाई और अपील की कि वह इस बार पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए यहां से बीजेपी के उम्मीदवार को जीत दिलाएं. नुक्कड़ सभा के माध्यम से बीजेपी ने वार्ड की एक-एक खामी मतदाताओं को बताया


बिलासपुर के तारबाहर में डायरिया का प्रकोप, जलापूर्ति पाइप लाइन का नाली से कनेक्शन
मृतकों के लिए मुआवजा की मांग
भाजपा के पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि शहर के नालियों से पाइपलाइन बाहर करने के लिए वे टेंडर जारी कर दिए थे और इसमें काम शुरू भी हो जाता लेकिन बीजेपी की सरकार प्रदेश में नहीं रही और कांग्रेस की सरकार ने योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. यदि बीजेपी की सरकार होती तो आज यह समस्या नहीं होती. पूर्व महापौर किशोर राय ने निगम प्रशासन और सरकार से मांग की है कि डायरिया में मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और इससे पीड़ित लोगों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय.

इससे पीड़ित लोगों को जीवन चलाने और इलाज के लिए सहायता मिल सकेगा. वार्ड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर प्रचार शुरू कर दिया. वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं रही. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवार आज वार्ड में घूम कर पूर्व पार्षद के किए कार्यों और आने वाले समय में नई योजनाओं के विकास का दावा किया.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.